15 मोबाइल एप्‍लीकेशन जो आसान बना देंगी आपकी लाइफ

|

गैजेट्स हमारी लाइफ को आसान बनाने में सबसे महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, फिर वो चाहे एमपी3 प्‍लेयर हो, वैक्‍यूम क्‍लीनर हो या फिर आपका मोबाइल फोन। इसके अलावा मोबाइल एप्‍लीकेशन भी हमारे रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने में काफी मदद करती हैं।

 

अब उदाहरण के लिए कैमरा ऐप को ही ले लीजिए हालाकि आपके फोन में दिए गए कैमरा में भी कई ऑप्‍शन होते हैं लेकिन अगर आप अलग से कोई कैमरा एप्‍लीकेशन यूज़ करते हैं तो उसमें ज्‍यादा फिल्‍टर और इफेक्‍ट दे सकते हैं। ऐसे ही अगर आपको अपनी सेहत की ज्‍यादा चिंता रहती है तो कोई भी फिटनेस एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जो आपकी डेली कैलोरी और सेहत से संबधित कई दूसरे आकड़ों को की जानकारी देती रहेगी।

एलार्म क्‍लॉक

एलार्म क्‍लॉक

अगर सुबह सुबह आपके कानों में अच्‍छा संगीत पड़े तो पूरा दिन अच्‍छा गुजर जाएगा। एलार्म क्‍लॉक ऐप की मदद से आप अपनी पसंद का एलार्म सेट कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

कार्डियो ट्रेनर

कार्डियो ट्रेनर

कार्डियो ट्रेनर की मदद से आप अपने वेट लॉस प्रोग्राम का पूरा खाखा तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में सेव म्‍यूजिक को भी सेव कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

गूगल म्‍यूजिक
 

गूगल म्‍यूजिक

गूगल म्‍यूजिक ऐप की मदद से न सिर्फ आप अपने फोन में म्‍यूजिक का मजा ले सकते हैं बल्‍कि अपने पीसी में भी फोन में सेव गाने सुन सकते हैं। ऐप की मदद से आप फोन में फ्री गाने भी सेव कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

हॉपस्‍टॉप

हॉपस्‍टॉप

हॉपस्‍टॉप ऐप की मदद से आप यूएस, कैनेडा, यूरोप में कहीं भी हो फोन पर ही टैक्‍सी और सभी रूट देख सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

ड्रॉपबॉक्‍स

ड्रॉपबॉक्‍स

आजकल हर चीज ऑनलाइन हो रही है तो फिर अपने फोन में जरूरी डेटा सेव करने से अच्‍छा है उसे ड्रॉप बॉक्‍स में सेव रखिए इससे आपके फोन की मैमोरी भी बचेगी और आपका डेटा भी सेव रहेगा।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

जोमेटो

जोमेटो

क्‍या आपको अपने एरिया में अच्‍छा रेस्‍टोरेंट चाहिए तो जोमेटो है न जोमेटो की मदद से आप अपने सबसे पास के एरिया का सबसे अच्‍छा रेस्‍टोरेंट ढूड़ सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

ट्विट डेक

ट्विट डेक

ट्विट डेक की मदद से आप फेसबुक, ट्विट और फोर स्‍क्‍वॉयर एकाउंट एक साथ हैंडल कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

जॉब सर्च

जॉब सर्च

अगर आप रोज सुबह नौकरी की तलाश में निकलते हैं तो इस फोन को अपने मोबाइल में इंस्‍टॉल कर लें इससे आपको ऑनलाइन कई शहरों में नौकरी ढूंड़ने में सहूलियत मिलेगी।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

नौकरी गल्‍फ इन दुबई

नौकरी गल्‍फ इन दुबई

क्‍या आप दुबई या फिर दूसरे गल्‍फ देशों में नौकरी करना चाहते हैं तो Naukrigulf Jobs in Dubai ऐप में आपको ढेरों नौकरी मिल जाएंगी जिसमें अपने एक्‍सपीरियंस के अनुसार ऑप जॉब पा सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 ग्‍लासडोर फ्री ऐप

ग्‍लासडोर फ्री ऐप

ग्‍लासडोर में भी एक जॉब सर्च ऐप है लेकिन इसमें आप कंपनी की सारी डीटेल पा सकते हैं जैसे उसमें कितनी सैलरी मिलती है कंपनी में काम करने का माहौल कैसा है।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी फ्री ऐप

सरकारी नौकरी फ्री ऐप

सरकारी नौकरी किसे नहीं पसंद, इस ऐप के जरिए आपको भारत भर में निकलने वाली सरकारी नौकरी की जानकारी फोन में ही मिलती रहेगी। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

रियल स्‍टेट ऐप

रियल स्‍टेट ऐप

आपके शहर में प्रॉपर्टी के दाम कितने बढे हैं या फिर कोई मकान लेने की सोंच रहे हैं रियल स्‍टेट ऐप आपको प्रॉपर्टी से जुड़ी हर जानकारी फोन पर ही देगी।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

कॉमन फ्लोर ऐप

कॉमन फ्लोर ऐप

कॉमन फ्लोर ऐप की मदद से भारत के प्रॉपर्टी बाजार की हर खबर आप अपने मोबाइल पर पा सकते हैं इसके अलावा इसमें अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी बेचनी है तो उसके लिए ढेरों क्‍लाइंट भी मिल जाएंगे
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 न्‍यूज हंट

न्‍यूज हंट

अगर आपकों सुबह-सुबह खबरें पढ़ने का शौक है तो अपने मोबाइल में न्‍यूज़ हंट ऐपलीकेशन इंस्‍टॉल करें, इस ऐप में आपको न सिर्फ अलग-अलग भाषाओं की खबरें मिल जाएंगी बल्‍कि अपनी पसंद का न्‍यूज पेपर भी चुन सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X