18 टिप्‍स जो ईज़ी कर देंगी आपकी लाइफ

By Rahul
|

किसी भी काम को करने के कई ढंग हो सकते हैं, ये आप पर निर्भर करता है। टेक्‍नालॉजी की दुनिया में ऐसे कई तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से हम अपनी लाइफ और आसान बना सकते हैं। जैसे अगर आपके इयरफोन खराब हो गए हैं तो उन्‍हें स्‍वीमिंग के दौरान कानों में पानी रोकन के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

 

ऐसे ही अगर आपके इंस्‍ट्राग्राम में कोई ऐसी तस्‍वीर सेव है जो आपको बेहद पसंद हैं तो उसे आप अपने कमरे की वॉल में भी सज़ा सकते हैं। ऐसी ही कई दूसरी टिप्‍स हैं जिनकी मदद से आप अपनी लाइफ और आसान बना सकते हैं।

1

1

पुराने पड़े लीगो ब्रिक्‍स को आप इधर उधर उलझे तारों को करीने से लगाने में प्रयोग कर सकते हैं।

2

2

या फिर लीगो ब्रिक्‍स को कीचेन की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

3

3

अपने प्‍लानर कवर को किंडल केस के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

4
 

4

अपने ड्रार को इलेक्‍ट्रॉनिक आर्गनाइजर की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

5

5

नेल पॉलिश को फोन चार्जर सजाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

6

6

अपने कप को आप बेहतर म्‍यूजिक सुनने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

7

7

खुद घर में सेल्‍फी स्‍टिक बना सकते हैं।

8

8

पुराने आईफोन को आईपॉड टच की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

9

9

अपने फोन को फास्‍ट चार्ज करने के लिए सेटिंग कर सकते हैं।

10

10

क्‍लिप को तार सहेजने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

11

11

अपने फोन को टीवी की तरह यूज़ कर सकते हैं।

12

12

आधी अधूरी मेल भेजने से रोक सकते हैं।

13

13

इमोजी को बेहतर तरीके से यूज़ कर सकते हैं।

14

14

अपना खुद का इयरफोन होलडर बना सकते हैं।

15

15

टूटे हुए कीबोर्ड को फिक्‍स कर सकते हैं।

16

16

इंस्‍ट्राग्राम फोटो को आर्ट में बदल सकते हैं।

18

18

मैकबुक चार्जर के किनारे मुड़ने से बचा सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X