आपके फैशन में चार चांद लगा देंगी ये पेन ड्राइव

By Rahul
|

पेन ड्राइव डेटा कैरी करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है जिसे हम बार-बार प्रयोग कर सकते हैं यानी सीडी में आप अपना डेटा एक बार स्‍टोर कर सकते हैं जबकि पेन ड्राइव में डेटा स्‍टोर करने के बाद उसे डिलीट करके नया डेटा स्‍टोर कर सकते हैं।

हालाकि मार्केट में एक्‍सटर्नल हार्डडिस्‍क भी मौजूद हैं लेकिन पेन ड्राइव के मुकाबले इनके दाम काफी ज्‍यादा हैं वहीं अगर आपको 2 जीबी से लेकर 16 जीबी या फिर 32 जीबी स्‍टोरेज की जरूरत है तो फिर एक्‍सटर्नल हार्डडिस्‍क लेना बेकार है।

पढ़ें: क्‍या ये असली है: लांच से पहले देखिए सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 कैसा दिखता है

स्‍टोरेज के अलावा पेन ड्राइव का रूप रंग काफी बदल चुका है, मार्केट में आपको प्रोफेशनल लुक के अलावा फैशनेल डिज़ाइन की कई कूल पेन ड्राइव मिल जाएंगी। हम आपको कुछ ऐसी पेन ड्राइव दिखएंगे जो अपनी अनोखी डिजाइन की वजह से लोगो को पसंद आती हैं। इन अनोखी पेन ड्राइव की डिजाइन ही इन्‍हें अपने आप में अलग बनाती हैं। ज्‍यादातर ऐसी पेन ड्राइव चाइनीज और लोकल मार्केट में उपलब्‍ध हैं इसलिए इन्‍हें जरा संभल कर खरीदें।

Bunny pendrive

Bunny pendrive

बनी पेन ड्राइव आपके पीसी को कूल लुक देगी, इसे यूज करने पर इसका लुक थोड़ा अलग दिखेगा आपको, 

Iron man pendrive

Iron man pendrive

आईयरन मैन मूवी के अगर आप फैन हैं तो ये पेन ड्राइव आपको पसंद आएगी। 

wooden pendrive

wooden pendrive

ये पेन ड्राइव न सिर्फ लकड़ी की बनी है बल्‍कि इसमें आप अपना नाम भी लिखवा सकते हैं। 

bullet cover pendrive
 

bullet cover pendrive

कारतूस के आकार की ये पेनड्राइव किसी भी डराने के लिए काफी है। 

Golden man pendrive

Golden man pendrive

गोल्‍डेन मैन पेन ड्राइव को यूज करने से ज्‍यादा आप इसे रखना पसंद करेंगे। 

Plane pendrive

Plane pendrive

ये पेन ड्राइव देखने में किसी खिलौने जैसी दिखती है। साइज में ये दूसरी पेन ड्राइव के मुकाबले थोड़ी बड़ी है। 

Detachable pendrive

Detachable pendrive

चार छोटी-छोटी पेन ड्राइव को मिलाकर इस एक पेन ड्राइव को बनाया गया है। 

Chocolate pendrive

Chocolate pendrive

चॉकलेट की डिज़ाइन वाली इस पेन ड्राइव को भूल की कहीं खाइएगा मत। 

Tiger shape pen drive

Tiger shape pen drive

हॉलिवुड फिल्‍मों में किसी एनिमेटेड कैरेक्‍टर से कम नहीं दिखती ये पेन ड्राइव। 

Fashionable pendrive

Fashionable pendrive

अगर आप अपने फैशन को लेकर काफी सीरियस रहते हैं तो ये पेन ड्राइव आपको पसंद आएगी। 

Safety pin pen drive

Safety pin pen drive

सेफ्टी पिन के आकार वाली इस पेन ड्राइव को आप स्‍टोरेज के अलावा कई दूसरे कामोें में प्रयोग कर सकते हैं। 

Gun shape pen drive

Gun shape pen drive

डरिए नहीं ये सिर्फ आकार की गन है जिसे आप बस डेटा स्‍टोर करने में ही यूज़ कर सकते हैं। 

Swiss style pendrive

Swiss style pendrive

ये आपको भले ही दाम में थोड़ी ज्‍यादा पड़े लेकिन इसमें धूल और मिट्टी का कोई खास असल नहीं होता। 

SLR pen drive

SLR pen drive

डीएसएलआर डिज़ाइन वाली ये कूल पेन ड्राइव आपको फोटोग्राफर तो नहीं बना सकती लेकिन आपको डेटा जरूर स्‍टोर कर सकती है। 

Bulb shape pendrive

Bulb shape pendrive

इस पेन ड्राइव को पीसी या फिर लैपटॉप पर लगाने के बाद आपको अलग अलग रंगों की लाइट जलती हुई मिलेंगी। 

Key Pen drive

Key Pen drive

इस पेन ड्राइव को देखकर कोई भी चौक सकता है क्‍योंकि इसमें और ताले की चाबी में कोई खास अंतर नहीं दिखता। 

Pen pendrive

Pen pendrive

इसे आप 2 इन 1 पेन ड्राइव भी बोल सकते हैं, इसे पेन और स्‍टोरेज डिवाइस दोनों की तरह यूज़ कर सकते हैं। 

Credit card shape pen drive

Credit card shape pen drive

इस पेन ड्राइव की सबसे बड़ी खासियत है इसे आप अपनी पर्स में रखकर बड़े आराम से कैरी कर सकते हैं। 

opener pendrive

opener pendrive

तस्‍वीर को देखकर आप समझ ही गए होंगे डेटा स्‍टोर करने के अलावा इसे और कौन-कौन से कामों के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

Grenade shape pendrive

Grenade shape pendrive

ग्रेनेड शेप वाली पेन ड्राइव आप अपने ऑफिस टैबल में शोकेस के लिए भी रख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
20 of the coolest pen drive you must haves for your office! ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X