हर मिनट 244 सायबर अटैक, क्या वाकई सुरक्षित हैं हम ?

2017 की पहली तिमाही में लगभग हर मिनट सामने आये हैं 244 नए साइबर खतरों के मामले। 2017 में जनवरी से लेकर मार्च में करीब 32 मिलियन मालवेयर सैंपल रिकॉर्ड किए गए हैं।

By Neha
|

पिछले कुछ महीनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों में सायबर अटैक हुए। इनसे कई देशों को भारी नुकसान भी हुआ। अब 2017 के पहले तिमाही के आधार पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, हर मिनट करीब 244 सायबर अटैक दर्ज किए गए हैं। अगर इसकी तुलना 2016 की पहली तिमाही से की जाए, तो इन हमलों में इस साल 53 फीसदी का इजाफा हुआ है। इन सब के बाद एक सवाल खड़ा होता है कि क्या वाकई वेब वर्ल्ड में हम सुरक्षित हैं।

 
हर मिनट 244 सायबर अटैक, क्या वाकई सुरक्षित हैं हम ?
साइबर सिक्यूरिटी कंपनी McAfee Labs की मंगलवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 की पहली तिमाही में लगभग हर मिनट 244 नए साइबर हमले के मामले सामने आए हैं।
2017 में जनवरी से लेकर मार्च में करीब 32 मिलियन मालवेयर सैंपल रिकॉर्ड किए गए हैं।

अगर बात एशिया लेवल पर करें तो ये आंकड़ा दोगुना पहुंच गया है। 2017 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच करीब इस तिमाही में लगभग 301 सायबर अटैक के मामले सामने आए। इन में आधे से ज्यादा मामले हेल्थ, पब्लिक और एजुकेशन सेक्टर से सामने आए। दूसरी तिमाही में ये आकड़े 57 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

 

बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी तेजी से सायबर अटैक का खतरा बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ी वजह एंड्राइड/SMSreg है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अगर भारत ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो इस तरह के आकड़े और भी बढ़ सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मैक ओएस मैलवेयर के सेंपल की कुल संख्या पहली तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़ी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
for each minute in the first quarter this year, researchers reported 244 new cyber threats.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X