49% इंडियन हैंडसेट मार्केट कैप्चर कर चुका है चाइना, देशी कंपनियों का रेवेन्यू डाउन

भारत में चीन के हैंडसेट मार्केट का रेवेन्यू करीब 160 तक बढ़ा है और भारतीय मोबाइल कंपनियों का रेवेन्यू पिछली साल के तिमाही की तुलना में इस साल 8% घटा है।

By Neha
|

चाइना की स्मार्टफोन कंपनिया साल 2017 के पहले तिमाही तक 49% यानी लगभग आधे भारतीय हैंडसेट मोबाइल मार्केट पर कब्जा कर चुकी हैं। भारत में विदेशी कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते देशी कंपनियों का रेवेन्यू तेजी से घट रहा है।

49% इंडियन हैंडसेट मार्केट कैप्चर कर चुका है चाइना, देशी कंपनियों का रेवेन्यू डाउन

रिसर्च फर्म साइबर मीडिया द्वारा 2017 की पहली तिमाही भारतीय हैंडसेट मार्केट के रेवेन्यू का रिव्यू किया गया। इस रिव्यू के मुताबिक, इस साल तिमाही का रेवेन्यू 3 लाख 46 हजार मिलियन का रहा, जो साल 2016 के तिमाही रेवेन्यू से 8% कम है। इसके अलावा चाइनिज हैंडसेट मोबाइल कंपनियों का रेवेन्यू करीब 160% तक बढ़ा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, इस साल टॉप पांच विदेशी कंपनियों में सैमसंग पहले नंबर पर चल रही है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर शाओमी, तीसरे और चौथे स्थान पर वीवो है। पांचवे नंबर पर चल ऐपल है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी, वीवो, ओपो और लेनोवो भारतीय बाजार में छाए हुए हैं और माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और लिनोवो जैसे ब्रांड टॉप फाइव की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to cmr india quarterly report of Indian handset market, Indian company like micromax lost their revenue by 8% because 49% Indian handset market captured by the China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X