5 बेस्‍ट ऐप जो आपके फोन को कर देंगी फास्‍ट

|

क्‍या आपका स्‍मार्टफोन कछुए से भी धीमा चलने लगा है, अगर हा तो यानी उसमें हिन्‍ट्री, जंक फाइल, कैश फाइलों के रूप में ढेर सारा कचरा जमा हुआ है। इस कचरें को साफ करने के लिए आपको गूगल प्‍ले, आईओएस, सहित कई दूसरे ऐप स्‍टोर में ढेरों फ्री एप्‍लीकेशनें मिल जाएंगी, मगर इनमें से कुछ ही ऐप ऐसी हैं जो फोन को सहीं ढंग से साफ करती हैं। हम आपको आज 5 ऐसी एंड्रायड एप्‍लीकेशनों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें आप अपने स्‍मार्टफोन में फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं और अपने फोन की स्‍पीड बढ़ा सकते हैं। हालाकि आजकल के स्‍मार्टफोन में पहले से प्री इंस्‍टॉल क्‍लीनर एप्‍स आपको मिल जाएंगी। लेकिन अगर आपके फोन में ये एप्‍स नहीं है तो आपके लिए ये एप्‍स काफी फायदेमंद हो सकती है।

1. Clean master

1. Clean master

मोबाइल की स्‍पीड बढ़ाने के लिए दुनिया भर में क्‍लीन मास्‍टर काफी पॉपुलर है, ये आपके फोन में सेव बेकार फाइलें डिलीट कर देती है साथ ही आपके फोन का स्‍टोर भी काफी सेव हो जाता है। इसके साथ बैकग्राउंड में चल रही बेकार ऐप को भी क्‍लोज कर देता है जिससे काफी पॉवर सेव हो जाती है।

2. Android Booster

2. Android Booster

एंड्रायड बूस्‍टर की सबसे खास बात है इसमें आपको कोई भी ऐड नहीं मिलेगा, सिर्फ एक क्‍लिक में ही आप अपने फोन की मैमोरी बढ़ा सकते हैं और अपने फोन की प्रोसेसिंग फास्‍ट कर सकते हैं।
डाउनलोड करें

3. Cleaner

3. Cleaner

क्‍लीनर ऐप को स्‍मार्टरैम बूस्‍टर के नाम से भी जानते हैं, ये आपके रैम की स्‍पीड को बढ़ा देती है। एक क्‍लिक में ही आप फोन की कैश फाइल डिलीट कर सकते हैं।
डाउनलोड करें

4. Speed Booster

4. Speed Booster

डीयू स्‍पीड बूस्‍टर एंड्रायड ऑप्‍टीमाइजिंग और क्‍लीनर एप्‍लीकेशन है जिसमें फ्री एंटीवॉयरस सिक्‍योरिटी भी आपको मिलेगी। ये आपके फोन में सेव 60 प्रतिशत जंक फाइल डिलीट करती है। इसके साथ इसमें एप टास्‍क क्‍लीनर, स्‍टोरेज एनालाइजर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

5. System cleaner

5. System cleaner

फोन के लिए सबसे बेहतरीन एप्‍लीकेशनों में गिनी जाने वाली सिस्‍टम क्‍लीनर ऐप आपके कॉल रिकार्ड, सर्च हिस्‍ट्री, गूगल मैप सर्च हिस्‍ट्री, जीमेल हिस्‍ट्री को डिलीट करती है जिससे फोन की स्‍पीड भी बढ़ जाती है।
डाउनलोड करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Is your smartphone slower than a tortoise? Well, have no fear folks, as we have the perfect solution to all your slow, dragging and lagging smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X