50 लाख गूगल यूज़रनेम-पासवर्ड लीक, क्‍या आपका एकाउंट सेफ है

|

अगर आप अपने जीमेल में जरूरी दस्‍तावेज या फिर तस्‍वीरे सेव करके रखते हैं तो तरंत अपना पासवर्ड बदल डालिए क्‍योंकि रूस के हैकर्स ने 50 लाख गूगल एकाउंट के यूज़रनेम और पासवर्ड इंटरनेट पर पोस्‍ट कर दिए हैं।

हो सकता है इसमें आपका एकाउंट नेम और पासवर्ड भी हो हालाकि गूगल ने गूगल एक्‍सपर्ट्स का कहना है इसमें ज्‍यादातर ऐसे जीमेल एकाउंट्स है जो दूसरी साइटों पर लॉगइन करने के लिए प्रयोग की गईं हैं। हैकर द्वारा लीक किए गए पासवर्ड और यूजर नेम btcsec.com नाम के फोरम में पोस्‍ट किए गए हैं।

पढ़ें: मजाक बन चुका है आईफोन 6 का, जाने कैसे ?

50 लाख गूगल यूज़रनेम-पासवर्ड लीक, क्‍या आपका एकाउंट सेफ है

कैसे चेक करें आपका एकाउंट पासवर्ड सेफ है या नहीं।
अपना एकाउंट चेक करने के आप securityalert.knowem.com या isleaked.com/en साइट खोलकर उसमें अपनी मेल आईडी सर्च कर सकते हैं।

अपना जीमेल पासवर्ड कैसे बदलें

1- अपने जीमेल एकाउंट को ओपेन करें और दाई ओंर यानी राइट साइड में बने सेटिंग आइकॉन पर क्ल्कि करें
2- अगर आप मोबाइल में जीमेल पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल में डेस्‍कटॉप वर्जन साइट ओपेन करें।
3- अब एकाउंट और इंपोर्ट टैब ऑप्‍शन पर क्लिक करें
4- आपके सामने एक नया टैब ओपेन हो जाएगा जिसमें पुराना पासवर्ड और नया पासवर्ड भरने का ऑप्‍शन होगा।
5- आप जो भी नया पासवर्ड डालना चाहते है उसे न्‍यू पासवर्ड में डालकर सेव कर दें।
6- अब आपका पुराना पासवर्ड बदल चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Russian hackers have leaked the email IDs and passwords of as many as 4.93 million Google accounts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X