लैपटॉप के लिए 5 जरूरी ऐसेसरीज

|

बाजार में लैपटॉप ऐसेसरीज की भरमार है, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसेसरीज ऐसी हैं जो आपके हमेशा काम आ सकती है। जैसे यूएसबी स्‍पीकर, स्‍क्रीन गार्ड, कूलिंग पैड। इन ऐसेसरीज को आप चाहें तो अपने दोस्‍तों को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

 

अगर आप लैपटॉप के साथ ज्‍यादतर समय ट्रेवल करते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी एसेसरीज होनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप को जुगाड़ से काम न चलाना पड़े। आईए नजर डालते हैं लैपटॉप की कुछ पॉपुलर एसेसरीज पर,

लैपटॉप कूलींग पैड
लैपटॉप में देर तक काम करने से वो गर्म होने लगता है इससे धीरे-धीरे लैपटॉप की परफार्मेंस कम होने लगती है। इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप कूलिंग पैड होना चाहिए। लैपटॉप कूलिंग पैड में यू एसबी फैन लगे होते हैं जिनकी मदद से वे लैपटॉप को ठंडा करते रहते हैं। बाजार या फिर ऑनलाइन साइट्स से कूलिंग फैन 600 की शुरुआती कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

वॉयरलैस माउस
वॉयरलैस माउस में न सिर्फ आपको काम करने में आराम रहेगी बल्‍कि इसे कैरी करना भी आसान है। वहीं साधारण माउस को लैपटॉप से कनेक्‍ट करने में एक्‍ट्राबैटरी बैकप भी खर्च होता है। मार्केट में आईबॉल, लॉजिटेक के अलावा कई वॉयरलैस माउस उपलब्‍ध है जिनकी कीमत 700 रुपए से शुरु होती है।

Laptop cooling pad

Laptop cooling pad

लैपटॉप में देर तक काम करने से वो गर्म होने लगता है इससे धीरे-धीरे लैपटॉप की परफार्मेंस कम होने लगती है। इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप कूलिंग पैड होना चाहिए। लैपटॉप कूलिंग पैड में यू एसबी फैन लगे होते हैं जिनकी मदद से वे लैपटॉप को ठंडा करते रहते हैं। बाजार या फिर ऑनलाइन साइट्स से कूलिंग फैन 600 की शुरुआती कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

Cordless Mouse

Cordless Mouse

वॉयरलैस माउस में न सिर्फ आपको काम करने में आराम रहेगी बल्‍कि इसे कैरी करना भी आसान है। वहीं साधारण माउस को लैपटॉप से कनेक्‍ट करने में एक्‍ट्राबैटरी बैकप भी खर्च होता है। मार्केट में आईबॉल, लॉजिटेक के अलावा कई वॉयरलैस माउस उपलब्‍ध है जिनकी कीमत 700 रुपए से शुरु होती है।

Laptop skins
 

Laptop skins

लैपटॉप स्‍किन की मदद से आप अपने पुराने लैपटॉप को भी नया लुक दे सकते हैं, लैपटॉप स्‍किन एक तरह लैपटॉप के बाहरी लुक को नया रखती है, समय समय पर आप लैपटॉप स्‍किन बदल भी सकते हैं।

Laptop carrying case

Laptop carrying case

अगर आप भारी भरकम बैग सिर्फ लैपटॉप के लिए ले जाते हैं तो इसकी जगह एक लैपटॉप कैरी केस खरीद सकते हैं जिसमें आपका लैपटॉप सेफ भी रहेगा साथ ही आपको बड़े बैग साथ ले चलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Keyboard vacuum

Keyboard vacuum

लैपटॉप की स्‍क्रीन या फिर उसके बाहरी कवर को साफ करने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती लेकिन लैपटॉप कीबोर्ड को साफ करना थोड़ा मुश्‍किल काम है, अगर हम साधारण ब्रश से कीबोर्ड साफ भी करते हैं तो वो सिर्फ ऊपरी तौर पर साफ हो जाता है इसलिए एक अच्‍छा सा कीबोर्ड वैक्‍यूम क्‍लीनर ले आइए जिसे आप आराम से कैरी भी कर सके क्‍योंकि एक बार लैपटॉप की बटन खराब हो गई तो आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

लैपटॉप स्‍किन
लैपटॉप स्‍किन की मदद से आप अपने पुराने लैपटॉप को भी नया लुक दे सकते हैं, लैपटॉप स्‍किन एक तरह लैपटॉप के बाहरी लुक को नया रखती है, समय समय पर आप लैपटॉप स्‍किन बदल भी सकते हैं।

लैपटॉप कैरी केस
अगर आप भारी भरकम बैग सिर्फ लैपटॉप के लिए ले जाते हैं तो इसकी जगह एक लैपटॉप कैरी केस खरीद सकते हैं जिसमें आपका लैपटॉप सेफ भी रहेगा साथ ही आपको बड़े बैग साथ ले चलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

किबोर्ड वैक्‍यूम क्‍लीनर
लैपटॉप की स्‍क्रीन या फिर उसके बाहरी कवर को साफ करने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती लेकिन लैपटॉप कीबोर्ड को साफ करना थोड़ा मुश्‍किल काम है, अगर हम साधारण ब्रश से कीबोर्ड साफ भी करते हैं तो वो सिर्फ ऊपरी तौर पर साफ हो जाता है इसलिए एक अच्‍छा सा कीबोर्ड वैक्‍यूम क्‍लीनर ले आइए जिसे आप आराम से कैरी भी कर सके क्‍योंकि एक बार लैपटॉप की बटन खराब हो गई तो आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X