स्‍मार्टफोन चार्ज करने से पहले जरा जान ले काम की ये बातें

|

हमने ऐसी कई टिप्‍स पढ़ी होंगी, जैसे फोन को फास्‍ट चार्ज कैसे करें, फोन की बैटरी कैसे सेव करें। इनमें से आधी टिप्‍स तो फेक होती है जो आपके फोन को खराब कर सकती हैं। कभी-कभी मोबाइल शॉप में भी आपको कुछ ऐसी फ्री टिप्‍स दे दी जाती है जिनका असलियत से कोई लेना देना नहीं होता।

पढ़ें: देखिए कैसे जानवर भी यूज़ करते हैं कंप्‍यूटर

अगर आपको भी नीचे दी गई कुछ ऐसी टिप्‍स पता है तो उनकी हकीकत क्‍या है जरा ये भी जान लीजिए।

1. Using off-brand chargers destroys batteries.

1. Using off-brand chargers destroys batteries.

ये एक बड़ा भ्रम है दरअसल सस्‍ते चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन अगर आप बेलकिन जैसे ब्रांड का चार्जर प्रयोग करते हैं तो आपके फोन की बैटरी को कोई नुकसान नहीं होता।

2. You shouldn’t use your phone while it charges.

2. You shouldn’t use your phone while it charges.

इसे हम पूरी तरह से भ्रम तो नहीं कहेंगे क्‍योंकि एतियात के तौर पर फोन चार्ज करते समय बात करना सही नहीं होगा। ज्‍यादा जो भी हादसे फोन चार्ज करते समय हुए है वो सभी दूसरे चार्जर प्रयोग कर रहे थे।

3. Charging your phone overnight kills the battery.

3. Charging your phone overnight kills the battery.

ये सिर्फ एक कोरी अफवाह ही है कि पूरी रात फोन चार्ज करने से वो खराब हो जाती है। आजकल के नए स्‍मार्टफोन में की बैटरी फुल चार्ज होने पर अपने आप चार्ज होना बंद हो जाती है जिससे उसके खराब होने का कोई चांस नहीं।

4. You don’t need to turn your phone off ever.

4. You don’t need to turn your phone off ever.

ऐसा कुछ भी नहीं है हा हफ्ते एक बार फोन को स्‍विच ऑफ करके उसे ऑन करने से उसकी परफार्मेंस कम नहीं होती क्‍योंकि फोन स्‍विच ऑफ करके ऑन करने पर वो अपनी सभी एप्‍स को फिर से ऑन करता है और बेकार एप्‍लीकेशन को बंद कर देता है।

5. Don’t charge your phone until it’s completely dead

5. Don’t charge your phone until it’s completely dead

फोन को चार्ज करने का वैसे कोई समय निधार्रित नहीं हैं लेकिन 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत के बीच आप कभी भी फोन चार्ज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Over time we have heard a number of ‘tips’ about how to charge our phone and what is effective while what damages phone’s batteries.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X