ये हैं भारत की 5 सबसे पॉवरफुल टेक सीईओ

|

कौन कहता है तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कम है। दूसरे देशों की बात छोडि़ए अपने भारत में ही कई ऐसी महिलाएं हैं जो तकनीकी जगत पर कई ऊचें पदों पर बनी हई है। आईबीएम, फेसबुक जैसे बड़ी कंपनियों ने भारत में अपने संचालन के लिए महिला सीईओ को ही बैठाया है। आईए जानते हैं भारत की 5 सबसे पॉवरफुल टेक सीईओ के बारे में कुछ बातें।

वनीता नारायण

वनीता नारायण

वनीता नारायण आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्‍टर के साथ इंडिया और साउथ एशिया की रीजनल जनरल मैनेजर भी है। जनवरी 2013 में वनीता नारायण को सीईओ का पद दिया गया था। एशिया के अलावा, नेपाल, श्री लंका और बांग्‍लादेश में वे ग्‍लोबल ऑपरेशन को डील करतीं हैं। यूएस में 1987 में आईबीएम ज्‍वाइन करने के बाद वनीता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनीता आईबीएम इंट्रीग्रेशन एंड वैल्‍यू टीम की सीनियर मेंबर भी हैं। वनीता ने यूनीवर्सिटी ऑफ मद्रास से एमबीए करने के बाद यूनीवर्सिटी ऑफ ह्यूस्‍टन से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन इन इंफार्मेशन सिस्‍टम में मास्‍टर किया है।

नीलम धवन

नीलम धवन

नीलम धवन भारत में हेवलेट पैकार्ड की मैनेजिंग डायरेक्‍टर है जो भारत में एचपी के रेवन्‍यू और प्राफिटेबिल्‍टी का कार्यभार संभालतीं हैं। इससे पहले नीलम माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजिंग डायरेक्‍टर के पद पर थी। नीलम ने इससे पहले कई आईटी कंपनियों में काम किया है जिसमें एचसीएल और आईबीएम भी एक हैं। नीलम ने दिल्‍ली के स्‍टीफेन कालेज से इकनॉमिक में बैचलर की डिग्री लेने के बाद दिल्‍ली यूनीवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन फ्रॉम फैकल्‍टी ऑफ मैनेजमेंट स्‍टडी में मास्‍टर डिग्री ली है।

अरूणा जयंती

अरूणा जयंती

अरूणा जयंती भारत में कैपजेमिनी की चीफ एग्‍ज्‍यूकीटिव ऑफीसर है। अरूणा भारत में सभी ऑपरेशन जैसे कंसल्‍टिंग, टेकनालॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विस के लिए जिम्‍मेदार है। 2012 में अरूणा का नाम भारत की 50 सबसे शक्‍तीशाली वूमेंन में तीसरे नंबर पर शामिल था। हाल ही में अरूणा जयंती को इंडिया टुडे वुमेन का खिताब दिया गया है।

किर्तिगा रेड्डी

किर्तिगा रेड्डी

किर्तिगा रेड्डी भारत में ग्‍लोबल मार्केटिंग साल्‍यूशन टीम को हैंडल करती हैं। किर्तिगा ने 2010 में फेसबुक को ज्‍वाइन किया था, उस समय वे हैदराबाद में कंपनी के यूजर बढाने के साथ एडवरटाइजर और डेवलपर बढा़ने के लिए काम कर रहीं थी। किर्तिगा रेड्डी मोटोरोला में प्रोडेक्‍ट मैनेजमेंट डिपाटर्मेंट में डायरेक्‍टर के पद पर भी काम कर चुकी हैं।

कुमुद श्रीनिवासन

कुमुद श्रीनिवासन

कुमुद श्रीनिवासन भारत में इंटेल का कार्यभार संभालती है। इससे पहले वे सिलिकॉन में आईटी डिपाटर्मेंट में इंटेल ऑपरेशन के पर थीं। कुमुद बैंगलोर में इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशनल टेक्‍नालॉजी की मेंबर भी हैं। 1981 में कोलकाता यूनीवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री लेने के बाद इंफार्मेशन और लाइब्रेरी स्‍टडी में सायराकूस यूनीवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री ली है।

वनीता नारायण
मैनेजिंग डायरेक्‍टर, आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
वनीता नारायण आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्‍टर के साथ इंडिया और साउथ एशिया की रीजनल जनरल मैनेजर भी है। जनवरी 2013 में वनीता नारायण को सीईओ का पद दिया गया था। एशिया के अलावा, नेपाल, श्री लंका और बांग्‍लादेश में वे ग्‍लोबल ऑपरेशन को डील करतीं हैं। यूएस में 1987 में आईबीएम ज्‍वाइन करने के बाद वनीता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनीता आईबीएम इंट्रीग्रेशन एंड वैल्‍यू टीम की सीनियर मेंबर भी हैं। वनीता ने यूनीवर्सिटी ऑफ मद्रास से एमबीए करने के बाद यूनीवर्सिटी ऑफ ह्यूस्‍टन से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन इन इंफार्मेशन सिस्‍टम में मास्‍टर किया है।

नीलम धवन, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एचपी इंडिया
नीलम धवन भारत में हेवलेट पैकार्ड की मैनेजिंग डायरेक्‍टर है जो भारत में एचपी के रेवन्‍यू और प्राफिटेबिल्‍टी का कार्यभार संभालतीं हैं। इससे पहले नीलम माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजिंग डायरेक्‍टर के पद पर थी। नीलम ने इससे पहले कई आईटी कंपनियों में काम किया है जिसमें एचसीएल और आईबीएम भी एक हैं। नीलम ने दिल्‍ली के स्‍टीफेन कालेज से इकनॉमिक में बैचलर की डिग्री लेने के बाद दिल्‍ली यूनीवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन फ्रॉम फैकल्‍टी ऑफ मैनेजमेंट स्‍टडी में मास्‍टर डिग्री ली है।

अरूणा जयंती, कैपजेमिनी इंडिया सीईओ
अरूणा जयंती भारत में कैपजेमिनी की चीफ एग्‍ज्‍यूकीटिव ऑफीसर है। अरूणा भारत में सभी ऑपरेशन जैसे कंसल्‍टिंग, टेकनालॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विस के लिए जिम्‍मेदार है। 2012 में अरूणा का नाम भारत की 50 सबसे शक्‍तीशाली वूमेंन में तीसरे नंबर पर शामिल था। हाल ही में अरूणा जयंती को इंडिया टुडे वुमेन का खिताब दिया गया है।

किर्तिगा रेड्डी, हेड ऑफर ऑफिस, फेसबुक इंडिया
किर्तिगा रेड्डी भारत में ग्‍लोबल मार्केटिंग साल्‍यूशन टीम को हैंडल करती हैं। किर्तिगा ने 2010 में फेसबुक को ज्‍वाइन किया था, उस समय वे हैदराबाद में कंपनी के यूजर बढाने के साथ एडवरटाइजर और डेवलपर बढा़ने के लिए काम कर रहीं थी। किर्तिगा रेड्डी मोटोरोला में प्रोडेक्‍ट मैनेजमेंट डिपाटर्मेंट में डायरेक्‍टर के पद पर भी काम कर चुकी हैं।

कुमुद श्रीनिवासन, इंटेल इंडिया प्रेसिडेंट
कुमुद श्रीनिवासन भारत में इंटेल का कार्यभार संभालती है। इससे पहले वे सिलिकॉन में आईटी डिपाटर्मेंट में इंटेल ऑपरेशन के पर थीं। कुमुद बैंगलोर में इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशनल टेक्‍नालॉजी की मेंबर भी हैं। 1981 में कोलकाता यूनीवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री लेने के बाद इंफार्मेशन और लाइब्रेरी स्‍टडी में सायराकूस यूनीवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री ली है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X