कुछ खास फीचर दिए गए हैं इन 5 एंड्रायड टैबलेट्स में

By Rahul
|

अब ऐसा जमाना आ गया है जब मोबाइल का साइज बड़ा हो गया है और लैपटॉप का साइज छोटा होता जा रहा है। इन्‍हीं के बीच में आता टैबलेट जिसके साइज में ज्‍यादा बदलाव नहीं आया है मगर इसके फीचर जरूर अपग्रेड हुए हैं।

<strong>देखिए चाइना में ली गईं श्‍याओमी स्‍टोर की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें</strong>देखिए चाइना में ली गईं श्‍याओमी स्‍टोर की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें

जैसे टैबलेट में सिक्‍योरिटी को लेकर कई फीचर आ चुके हैं वहीं इनमें साउंड तकनीक भी काफी अपग्रेड हो चुकी है। अब तो प्रोजेक्‍टर वाले टैबलेट भी बाजार में आ गए हैं। 5 ऐसे टैबलेट में नजर डालते हैं जिनके फीचरों की वजह से बाजार में इन्‍हें अलग पहचान मिली है।

Sony Xperia Tablet Z4

Sony Xperia Tablet Z4

सोनी एक्‍सपीरिया टैबलेट जेड 4 की मोटाई 6.1 एमएम और भार 389 ग्राम है। डेल वेन्‍यू की तरह ये जेड 4 भी एक कॉम्‍पैक्‍ट टैबलेट है जिसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस टैबलेट की खास बात है IP68 सर्टिफिकेट जो पानी और धूल से इसे बचाने का प्रमाण है। टैबलेट में 10.1 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा।
कीमत- 39,000 रुपए

Lenovo Yoga Tablet 2 Pro

Lenovo Yoga Tablet 2 Pro

13 इंच स्‍क्रीन वाले एंड्रायड टैबलेट में लिनोवो योगा टैबलेट 2 प्रो की एक खास जगह है जिसमें पीको प्रोजेक्‍टर लगा हुआ है ये 50 इंच तक की स्‍क्रीन प्रोजेक्‍ट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 8 वॉट का साउंड सिस्‍टम वूफर के साथ लगा हुआ है। फोन में दिया गया मल्‍टी मोड फीचर इसे और फ्लेक्‍सिबल बनाता है।
कीमत- 47,990 रुपए

Samsung Galaxy Tab S

Samsung Galaxy Tab S

10.5 इंच और 8.4 इंच स्‍क्रीन ऑप्‍शन के साथ मार्केट में उपलब्‍ध गैलेक्‍सी टैब एस में 4जी एलटीई कनेक्‍टीविटी सपोर्ट दिया गया है साथ ही ये पहला ऐसा टैबलेट है जिसमें फिंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया गया है।
कीमत- 27,900 रुपए

Lenovo Yoga Tablet 2 with Anypen

Lenovo Yoga Tablet 2 with Anypen

8 इंच फुल एचडी स्‍क्रीन के साथ लिनोवो योगा टैबलेट 2 में एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से इसकी स्‍क्रीन में आप किसी भी पेन का इंस्‍तेमाल स्‍टायलस के रूप में कर सकते हैं। जैसे पेन, पेंसिल यहां तक चाकू भी स्‍टायल की तरह स्‍क्रीन में काम करती है।
कीमत- 22,099 रुपए

Dell Venue 8 7000

Dell Venue 8 7000

ये दुनिया का सबसे पतला एंड्रायड टैबलेट है, इसकी मोटाई 6.6 एमएम है। टैब में 8.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 3डी कैमरा जो रियल सेंसर स्‍नैपशॉट लेता है। इसके कैमरे में 3 लेंस लगे हुए है जिनकी मदद से फोटो को बाद में भी रीफोकस कर सकते हैं।
कीमत- 34,999 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
The highlight of this 8-inch full-HD display-equipped Windows tablet is its ability to support any sharp object as a stylus.This means you can use a pen, pencil or even a knife as a stylus to write with and navigate the tablet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X