जल्द ही ये 5 बेहद जरुरी घोषणाएं करने वाला है रिलायंस जियो!

रिलायंस जियो प्रीव्यू ऑफर, वेलकम ऑफर और सस्ते टैरिफ पेश करने के बाद अब कुछ और भी नया पेश करने के मूड में है। जानिए जियो की जल्द ही होने वाली 5 नई घोषणाएं।

By Agrahi
|

कुछ महीने पहले जब टेलिकॉम मार्केट में एक नए नाम की एंट्री हुई। यह नया नाम था रिलायंस जियो का, यह सिम हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं था। बल्कि कुछ खास स्मार्टफोन यूज़र्स जो सैमसंग VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, के लिए था। जिसके बाद लोकप्रियता बढ़ने पर इसे अन्य 4जी फोन यूज़र्स के लिए भी पेश किया गया है।

जल्द ही ये 5 बेहद जरुरी घोषणाएं करने वाला है रिलायंस जियो!

फ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोगफ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोग

रिलायंस जियो ने अपनी 4जी इंटरनेट स्पीड के बल पर काफी वाहवाही बटोरी जो कि कंपनी को करोड़ों सब्सक्राइबर दिलाने में भी कामयाब रहा। शुरुआत में जियो 4जी सिम प्रीव्यू ऑफर के साथ आता था, जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, अनलिमिटेड एसएमएस आदि की सुविधा मिलती थी। लेकिन लॉन्च के बाद यह ऑफर वेलकम ऑफर में बदल गया।

जल्द ही ये 5 बेहद जरुरी घोषणाएं करने वाला है रिलायंस जियो!

जियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदाजियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदा

वेलकम ऑफर के तहत 31 दिसंबर तक सभी सेवाएं मुफ्त होंगी। हालाँकि अनलिमिटेड इंटरनेट लिमिटेड हो गया। लेकिन इसके बावजूद आप एक दिन में 4जीबी तक इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सब के बाद अब रिलायंस जियो कुछ नया करने के मूड में है, वो कहते हैं न 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'।

जल्द ही ये 5 बेहद जरुरी घोषणाएं करने वाला है रिलायंस जियो!

तो चलिए जानते हैं जियो की इस पिक्चर में आगे क्या होने वाला है।

जियो की गीगा फाइबर सेवा

जियो की गीगा फाइबर सेवा

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर आता है कंपनी की ब्रॉडबैंड सेवा का। जो कि जियो गीगाफाइबर है, कहा जा रहा है कि यह सेवा इस साल के अंत से शुरू हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग चेन्नई में शुरू भी हो चुकी है। उम्मीद है कि इसमें 1जीबीपीएस स्पीड होगी और प्लान की शुरुआत 500 रुपए से हो सकती है।

रिलायंस जियो कार कनेक्ट ओबीडी

रिलायंस जियो कार कनेक्ट ओबीडी

जियो के लॉन्च के बाद ही एक अन्य खबर आई कि रिलायंस जियो एक कार कनेक्ट ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स पर काम कर रहा है, जो कि आपके कार की पूरी जानकारी रखेगी। इसमें कार के फ्यूल स्टेटस, ऑइल और पानी का पूरा स्टेटस रखती है।

जियो स्मार्ट होम

जियो स्मार्ट होम

रिलायंस जो सभी कुछ पूरी तरह डिजिटल करना चाहती है, तभी तो कंपनी गूगल के गूगल होम की तरह जियो स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। यह आपके स्मार्ट घर का पूरा कंट्रोल रखेगा।

रिलायंस जियो डीटीएच

रिलायंस जियो डीटीएच

हाल ही में सुनने में आया है कि रिलायंस जियो जल्द ही डीटीएच सेवा पेश करने वाली है। इसमें कंपनी अन्य डीटीएच प्रोवाइडर्स की अपेक्षा कम कीमत के प्लान देगी।

वाईफाई पर रिलायंस जियो वॉयस

वाईफाई पर रिलायंस जियो वॉयस

हम सभी जानते हैं कि कैसे रिलायंस जियो की फ्री वॉयस कॉलिंग ऑफर ने सभी का दिल जीत लिया है। सुनने में आया है कि आने वाले समय में यूज़र्स वाईफाई पर वॉयस ओवर की सुविधा ले पाएंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Things That Reliance Jio Might Soon Announce in India! Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X