सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 की 5 खूबियां तो आईफोन 6 में भी नहीं मिलेंगी

By Rahul
|

आईफोन 6 यूजर से अगर आप कोई दूसरे स्‍मार्टफोन की बात करेंगे तो शायद वो सुनना भी पसंद न करें, मगर सैमसंग ने गैलेक्‍सी 6 ऐज को लांच करके एपल आईफोन 6 के लिए थोड़ी मुश्‍किलें तो खड़ी ही कर दीं हैं। सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 में कुछ ऐसी खूबियां दी गई है जो आईफोन 6 को कड़ी टक्‍कर दे सकतीं हैं। हालाकि आकड़ों पर नजर डालें तो आईफोन 6 की बिक्री काफी मजबूत है। सैमसंग की सेल 10 अप्रेल से शुरु हो जाएगी।

आईए नजर डालते हैं सैमसंग एस 6 में दी गई कुछ ऐसी खूबियों के बारे में जो आईफोन 6 को कड़ी टक्‍कर दे सकती हैं।

1. Fast charging

1. Fast charging

एपल आईफोन की तेज चार्ज करता है मगर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 में सुपर फास्‍ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो 10 मिनट में 1 घंटे स्‍टैंडबॉय टाइम चार्ज कर देती है।

2. Wireless charging

2. Wireless charging

नई चार्जिंग तकनीक के चलते सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 और एस 6 ऐज में वॉयरलेस चार्जिग सपोर्ट दिया गया है, मगर आईफोन 6 के लिए आपको अलग से थर्ड पार्टी वॉयरलेस चार्जर लेना पड़ेगा।

3. Run more than one app at a time

3. Run more than one app at a time

एपल आईफोन 6 में मल्‍टीटास्‍किंग प्‍लेटफार्म दिया गया है, मगर एस 6 की स्‍क्रीन में एक साथ दो एप न सिर्फ ओपेन कर सकते हैं बल्‍कि उन्‍हें ऑपरेट भी कर सकते हैं।

4. Wake a small part of the screen to see notifications

4. Wake a small part of the screen to see notifications

सैमसंग में वेक गेश्‍चर का फीचर दिया गया है जो काफी कूल है फोन को बिना अनलॉक किए आप साइड में सारे नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

5. See who’s calling without picking up your phone

5. See who’s calling without picking up your phone

अगर आपके पास गैलेक्‍सी एस 6 है तो बिना फोन को छूए आप ये जान सकते हैं कि किसका कॉल है, इसके लिए जरूरी कांटेक्‍ट में आप अलग अलग कलर की नोटिफिकेशन लाइट सेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Things Samsung Galaxy S6 can do, iPhone 6 can’t. Check out here interesting things Samsung Galaxy S6 can do, iPhone 6 can’t. This is interesting and you will like this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X