6 गैजेट जो आपके "होम" को बना देंगे "स्‍मार्ट होम"

|

2015 में आपको इंटरनेट से जुड़े कई ऐसे गैजेट देखने को मिलेंगे जो न सिर्फ आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ें होंगे बल्‍कि आपके काम को और आसान बनाएंगे। पिछले हफ्ते खत्‍म हुए सीईएस 2015 में स्‍मार्टफोन के अलावा कुछ घरेलू गैजेट्स भी पेश किए गए जो जल्‍द आपके घरों में अपनी जगह बना लेंगे।

पढ़ें: विंडोज, फायरफॉक्स, ऐंड्रॉयड सब OS पर चलेगा यह फोन

इनमें स्‍मार्ट कॉफी मेकर से लेकर, स्‍मार्ट योगा मेट, स्‍मार्ट लॉक, स्‍मार्ट फ्लॉवर मेकर से लेकर पूरा स्‍मार्ट किचन शामिल हैं, आईए जानते है ऐसे ही गैजेटों के बारे में कुछ खास बातें,

The Smart Coffeemaker

The Smart Coffeemaker

Mr Coffee coffeepot कॉफी आपकी फिटनेस को ध्‍यान में रखकर काफी तैयार रखता है, ये आपके फिटनेस ट्रैकर से कनेक्‍ट रहता है। अगर रात में आपको काफी पीने की आदत है तो ये रात में ये आपके लिए कॉफी तैयार रखता है।

2. The Yoga Mat

2. The Yoga Mat

इस स्‍मार्टमैट में सेंसर लगे हुए हैं जो सारा डेटा आपके मोबाइल में ट्रांसफर करते रहते हैं। ये आपके वेट से लेकर एकसरसाइज करने का सही तरीका भी बताता है। स्‍मार्टमैट जुलाई 2015 तक बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा।

 

3. The Smart Lock

13689 रुपए का ये स्‍मार्टलॉक आपके सामान को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। इस स्‍मार्टलॉक को आप खुद ट्रेन कर सकते हैं कि ये कैसा खुले, अगर आपके लॉक खोलने की स्‍टाइल दूसरी है तो ये सिर्फआप ही की स्‍टाईल से खुलेगा।

The Smart Flowerpot

The Smart Flowerpot

पैरट नाम की कंपनी ने इस स्‍मार्ट फ्लॉवरपॉट को बनाया है जो आपके पौधों में नमी, खाद के अलावा उसकी दूसरी जरूरतों को बताएगा। इसमें एक 2 लीटर का कंटेनर भी लगा हुआ है जो जरूरत पड़ने पर पौधों को टाइम से पानी भी देता रेहेगा।

5. The Smart Kitchen

5. The Smart Kitchen

ये एक ऐप है जो आपकी रेसिपी में न्‍यूट्रीशन की मात्रा को बताएगी। इसके अलावा ओवन में आपका खाना ओवर हीट न हो जाए इसकी जानकारी भी ये आपके टैबलेट और स्‍मार्टफोन में देती है। इसमें सबसे अच्‍छी बात आप रिमोटली अपने ओवन को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

6. The Smart Phone

6. The Smart Phone

ये वो स्‍मार्टफोन नहीं हैं जिसकी मदद से आप सोशल नेटवर्किंगसाइट ओपेन करते हैं और कॉल करते हैं बल्‍कि ये एक इंटरनेट बेस मोबाइल सर्विस है जो गूगल नेस्‍ट थर्मोस्‍टेट और स्‍मोक एलार्म के साथ कनेक्‍ट रहते हुए आपकी मदद करती है। अगर आपके घर में अचानक आग लग जाती है तो 911 नंबर पर कॉल करके आप इस सर्विस का यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको Ooma डिवाइस अपने घर में लगानी पड़ेगी जो आपके घर को इंटरनेट से कनेक्‍ट रखेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Technology forecasters are calling 2015 the year of the Internet of Things that idea that everyday objects will use sensors and internet connectivity...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X