नेक्‍सस 5 लेने से पहले ध्‍यान रखें ये 6 बातें

|

अगर आप नेक्‍सस 5 खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखें जैसे, मार्केट में नेक्‍सस का 16 जीबी मॉडल ही आपको मिलेगा, 32 जीबी मॉडल काफी कम रीटेल स्‍टोर आपको दिखेगा इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन नेक्‍सस 5 खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। इतना ही नहीं ऑनलाइन नेक्‍सस 5 खरीदने के दौरान आपको ईएमआई ऑप्‍शन नहीं मिलेगा।

 

नेक्‍सस 5 में दिए गए फीचर

फीचर नेक्‍सस 5 में 4.95 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास की वजह से स्‍क्रेच वगैरह लगने का कोई डर नहीं इसके अलावा ये फोन को मजबूती भी प्रदान करता है। पॉवर की बात करें तो फोन में 2.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम दी गई है। फोन की 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के दो अलग अलग मॉडल आप खरीद सकते हैं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट नहीं दिया गया है। नेक्‍सस 5 एंड्रायड के सबसे लेटेस्‍ट वर्जन किट कैट ओएस पर रन करता है। इस सभी फीचरों के अलावा फोन मे ईमेल स्‍टेबलाइजेशन, 8 मेगापिक्‍सल कैमरा, एलईडी फ्लैश, 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 2जी, 3जी और 4जी के साथ वाईफाई ब्‍लूटूथ सपोर्ट दिया गया है।

इयरफोन नहीं मिलेंगे
अगर आप नेक्‍सस 5 लेते हैं तो इसके साथ आपको हेडफोन नहीं मिलेगा, इसका मतलब आपको अलग से हेडफोन लेना होगा।

एसेसरीज
अगर आप नेक्‍सस 5 की एसेसरीज खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्‍ले स्‍टोर के ऑफीशियल मर्चेंडाइस से इसे खरीदना होगा जहां पर ब्‍लैक, ग्रे, रेड और येलो कलर ऑप्‍शन में 2,499 रुपए में केस खरीद सकते हैं।

No earphones

No earphones

अगर आप नेक्‍सस 5 लेते हैं तो इसके साथ आपको हेडफोन नहीं मिलेगा, इसका मतलब आपको अलग से हेडफोन लेना होगा।

Accessories

Accessories

अगर आप नेक्‍सस 5 की एसेसरीज खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्‍ले स्‍टोर के ऑफीशियल मर्चेंडाइस से इसे खरीदना होगा जहां पर ब्‍लैक, ग्रे, रेड और येलो कलर ऑप्‍शन में 2,499 रुपए में केस खरीद सकते हैं।

Extra cost
 

Extra cost

अगर आप नेक्‍सस 5 के 16 जीबी और 32 जीबी वर्जन में से 32 जीबी मॉडल खरीदते हैं तो आपको रीटेलर को 1,000 रुपए एक्‍ट्रा देने होंगे क्‍योंकि उनका कहना है रीटेल कॉस्‍ट ज्‍यादा आने की वजह से उन्‍हें एक्‍ट्रा पैसे पड़ते हैं।

32GB model

32GB model

अगर आपको लगता है 16 जीबी मॉडल आपके लिए कम है और 32 जीबी मॉडल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा। क्‍योंकि 32 जीबी मॉडल रीटेल शॉप में काफी कम ही मिलेगा।

EMI

EMI

गूगल प्‍ले स्‍टोर से अगर आप नेक्‍सस 5 खरीदते हैं तो आपको ईएमआई ऑप्‍शन नहीं मिलेगा इसके लिए आपको रीटेल स्‍टोर जाना पड़ेगा।

Credit card only

Credit card only

गूगल प्‍ले से नेक्‍सस 5 खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, प्‍ले स्‍टोर में 16 जीबी नेक्‍सस 5 की कीमत 28,999 रुपए और 32 जीबी नेक्‍सस 5 की कीमत 32,999 रुपए है।

एक्‍ट्रा पैसे
अगर आप नेक्‍सस 5 के 16 जीबी और 32 जीबी वर्जन में से 32 जीबी मॉडल खरीदते हैं तो आपको रीटेलर को 1,000 रुपए एक्‍ट्रा देने होंगे क्‍योंकि उनका कहना है रीटेल कॉस्‍ट ज्‍यादा आने की वजह से उन्‍हें एक्‍ट्रा पैसे पड़ते हैं।

32 जीबी मॉडल
अगर आपको लगता है 16 जीबी मॉडल आपके लिए कम है और 32 जीबी मॉडल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा। क्‍योंकि 32 जीबी मॉडल रीटेल शॉप में काफी कम ही मिलेगा।

ईएमआई ऑप्‍शन नहीं
गूगल प्‍ले स्‍टोर से अगर आप नेक्‍सस 5 खरीदते हैं तो आपको ईएमआई ऑप्‍शन नहीं मिलेगा इसके लिए आपको रीटेल स्‍टोर जाना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड
गूगल प्‍ले से नेक्‍सस 5 खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, प्‍ले स्‍टोर में 16 जीबी नेक्‍सस 5 की कीमत 28,999 रुपए और 32 जीबी नेक्‍सस 5 की कीमत 32,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X