ये 8 सिम्पल हैक्स आपके लैपटॉप को हमेशा के लिए बनाएं रखेंगे नया!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन आज हमारी लाइफ में काफी इम्पोर्टेन्ट है। स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में राजा है। भले ही आप स्मार्टफोन ने आज टेबलेट जैसे अन्य टेक्नोलॉजी को पीछे कर दिया हो लेकिन लैपटॉप अपनी इम्पोर्टेंस को बरकरार रखने में कायम है। स्मार्टफोन चाहे आपके कितन भी काम निपटा ले लेकिन डॉक्यूमेंटेशन, विडियो एडिटिंग, स्प्रेडशीट आदि कामों के लिए आपको लैपटॉप की मदद लेनी ही पड़ेगी।

6जीबी रैम वाले वीवो एक्सप्ले 5 के टॉप 10 शानदार फीचर्स!

लैपटॉप के इस्तेमाल की बात करें तो हम में से कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इनकी देखभाल करते हैं। जबकि काफी ज्यादा लोग हैं जो बहुत ही लापरवाही से लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उम्मीद से पहले ही हमरा लैपटॉप ख़राब हो जाता है और हमें नए कंप्यूटर की जरुरत पढ़ती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लैपटॉप का एक्सपीरियंस और भी मजेदार बना देंगे-

#1

#1

अपने लैपटॉप के लिए लैप यूज करना कोई अच्छा इसदा नहीं। हमेशा कोशिश करें कि अपने लैपटॉप को जेंटल व स्टेबल सरफेस पर रखकर ही काम करें। इससे हवा का पास होना ज्यादा बेहतर तरीके से होता है, क्योंकि लैपटॉप में जहाँ से हवा पास होती है ज्यादातर बॉटम में ही होता है।

#2

#2

कई लोग जिनके लिए लैपटॉप ही काम करने का एकमात्र साधन है वह इस बात को समझ सकते हैं। ऐसे कई लोग अपने कंप्यूटर को शटडाउन करने की बजाए स्लीप मोड में डाल देते हैं। जो कि सही नहीं। ऐसा करने से लैपटॉप के काम करने की क्षमता में असर पड़ता है। लैपटॉप को प्रॉपर बंद करने से उसकी परफॉरमेंस बूस्ट हो सकती है।

#3
 

#3

कई लैपटॉप की बैटरी लाइफ ज्यादा नहीं होती। यही कारण है कि हमन जब भी काम करने बैठते हैं तो लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाए रखते हैं। ऐसा करने से लैपटॉप की बैटरी लाइफ और ख़राब होती है। इसलिए जब भी जरुरत न हो तो लपटों को चार्जिंग से हटा कर रखें।

#4

#4

हम सभी के लैपटॉप में कई सारा सेंसिटिव डाटा होता है। ऐसा डाटा जो दूसरे के एक्सेस करने से हमारा काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको जरुरत है एक ऐसे कठिन पासवर्ड कि जिसे तोड़ना नामुमकिन हो। जिससे यदि आपका लैपटॉप चोरी हो जाए तो आप को अपने डाटा के लिए परेशान होना पड़े।

#5

#5

अपने लैपटॉप मेंमौजूद हर जरुरी दस्तावेज, फाइल व डट अक एक बैक अप बना कर रखें। यह आप फिजिकल भी बना सकते हैं और वर्चुअल भी।

#6

#6

हर दिन अपने लैपटॉप की सफाई करें। लैपटॉप में धूल आदि आसानी से जम जाती हैं। यदि आप हर दिन नहीं कर सकते हैंतो हफ्ते में कम से कम एक बार अच्छे से सफाई करें। इससे लैपटॉप की लाइफ भी बढ़ती है।

#7

#7

लगभग 80 प्रतिशत कंप्यूटर यूज़र्स पायरेट सॉफ्टवेयर ही इनस्टॉल करते हैं क्योंकि उन्हें वह सस्ते पड़ते हैं। लेकिन इससे इंटरफ़ेस में बग्स आते हैं।

#8

#8

इन दिनों जो लैपटॉप बाजार में हैं उनमें मेटल व ग्लॉसी फिनिश दी जाती है। जिस पर छोटा सा भी डेंट हो जाए तो पूरे लैपटॉप की शक्ल बिगड़ जाती है। ऐसे में अपने लैपटॉप को एक अच्छे व मजबूत बैग में कैरी करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Although smartphones and tablets are ruling the roost, a laptop is still an essential piece of technology for all professionals and students alike. Here are some tips and tricks to help you keep your laptop in a pristine condition for as long as possible.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X