इन 8 तरीकों से सुरक्षित रखें अपनी पर्सनल चैट

By Rahul
|

वाट्स एप में मैसेज के अलावा और भी कई ऐसे फीचर है जिनकी मदद से फोटो, वीडियो और वॉयस भेज सकते हैं। यहां तक इसमें फोन में सेव कांटेक्‍ट, बैंक डिटेल भी डायरेक्‍ट भेजी जा सकती हैं। मगर वाट्स एप द्वारा भेजी गई जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है क्‍या इस बात की गारंटी कोई ले सकता है।

 

वाट्स एप द्वारा भेजी फोटो और दूसरी इंफारर्मेशन को सिक्‍योर रखने के लिए आप कुछ बातों का ध्‍यान रख सकते हैं। आप खुद सोंच सकते हैं वाट्स एप में 700 मिलियन लोग ऑनलाइन रहते हैं जो हर महिने 30 मिलियन मैसेज भेजते और रिसीव करते हैं।

हम आपको 8 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रख सकते हैं।

Lock WhatsApp

Lock WhatsApp

वाट्स एप को आप चाहें तो लॉक करके रख सकते हैं इसके लिए ऑफीशिएल वाट्स ऐप में कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके आप वाट्स ऐप में पिन कोड लगा सकते हैं ताकि कोई आपनी निजी चीजें शेयर न कर सके।

Block WhatsApp photos from appearing in photoroll

Block WhatsApp photos from appearing in photoroll

फोन में वाट्स ऐप की कोई भी फोटो डाउनलोड करने पर वो फोन की गैलरी में सेव हो जाती है। इसके लिए आप अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फोटो ऑप्‍शन में लगा टिक मार्क हटा दें जिससे आपके वाट्स एप की फोटो गैलरी में नहीं सेव होगी।

Hide ‘last seen’ timestamp
 

Hide ‘last seen’ timestamp

अगर आप वाट्स एप की टाइम लाइन हटाना चाहते हैं ताकि आपके दोस्‍तो को ये न पता लगे की आप कब वाट्स एप में आए थे जो इसके लिए वाट्स एप की सेटिंग में जाकर लास्‍ट सीन ऑप्‍शन हटा सकते हैं।

Restrict access to profile picture

Restrict access to profile picture

अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी प्रोफाइल पिक्‍चर देखें तो इसके लिए वाट्स एप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल पिक्‍चर के साइड में दिए गए ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं। 

Watch out for scams

Watch out for scams

वाट्स एप कभी भी कोई मेल या फिर प्रमोशनल मेल नहीं भेजता जब तक आप खुद वाट्स एप को कोई मेल न भेजें इसलिए वाट्स एप से अगर कोई मेल आती है तो सावधान रहें। 

Deactivate WhatsApp if you lose your phone

Deactivate WhatsApp if you lose your phone

वाट्स एप को सिर्फ एक ही नंबर से यूज किया जा सकता है इसलिए अगर आपका फोन खो जाता है तो जैसे ही आप सिम ब्‍लॉक करेंगे आपका वाट्स एप भी उस नंबर पर बंद हो जाएगा। 

Be careful what you talk about

Be careful what you talk about

कभी भी अपनी कोई निजी जानकारी वाट्स एप पर मत डालें क्‍योंकि वाट्स एप इसकी कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता। 

Remember to log out of WhatsApp Web

Remember to log out of WhatsApp Web

पीसी अगर आप वाट्स एप यूज़ कर रहे हैं तो उसे लॉगऑफ करना मत भूलें।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp chats are more than just simple texts. We all know it. We share photos, videos, bank account details, contacts and what not on WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X