12 घंटे में बेचें 800,000 रेडमी नोट 2

By Super
|

चाईना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने अपने मोबाईल फोन रेडमी को मिले जोरदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इसी सप्ताह रेडमी नोट 2 और MiUi7 चीन में लॉन्च कर दिया। कपंनी ने रेडमी नोट 2 का एक प्राइम वेरियंट भी लॉन्च किया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि श्याओमी अपने मोबाईल यूजर्स को और अधिक अच्छी बेहतरीन सौगाते देकर उनपर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इसी वजह से रेडमी नोट 2 को भी यूजर्स ने हाथोहाथ लिया और मात्र 12 घंटे में उसके 800,000 यूनिट बिक गए है।

पढ़ें: 10 सिक्‍योरिटी टिप्‍स जो आपके फेसबुक को रखेंगी सुरक्षित ?

12 घंटे में बेचें 800,000 रेडमी नोट 2

पढ़ें: एक महिने में 3 लाख लिनोवो के 3 स्‍मार्टफोन बिके

इस बिक्री ने अभी तक के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया है। पर साथ ही भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है कि फिलहाल कंपनी रेडमी नोट 2 को भारत में लांच नहीं करने जा रही है।

पढ़ें: क्‍या खास है वनप्‍लस 2 में, जानिए इसके 10 फीचर

आपको बताते चले कि मीडियाटेक प्रोसेसर पेटेंट को लेकर एरिक्सन और श्याओमी के बीच चली लंबी लड़ाई के बाद श्याओमी पर मीडियाटेक प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन बेचने पर बैन लग गया था किंतु हाल ही में अदालत ने श्याओमी को यह दोनों स्मार्टफोन अब क्वालकॉम सिलिकॉन के अंतर्गत बेचने की आज्ञा दे दी है। इसी कारण, शायद कंपनी हाल फिलहाल इन मोबाइल्स को भारत में लॉन्च न करने का मन बना रही है। आपको बताते चले कि इस चमत्कारी नतीजे देने वाले मोबाईल की ऐसी कौन-सी विशेषताएं थी जिसको ग्राहकों ने इसे हाथ-हाथ लिया।

1- रेडमी नोट 2 एक ड्यूल-सिम फोन है।
2- रेडमी नोट 2 में 5.5 इंच का 1080x1920 पिक्सल वाला फुल एचडी डिस्प्ले है।
3- जहां तक इसके डायमेंशन का सवाल है तो वह 152x76x8.25mm हैं।
4- इस मोबाइल का वजन 160 ग्राम है।
5- इस फोन में श्याओमी ने 2GH का मीडियाटेक हीलियो ग्10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
6- जहां तक रैम की बात है तो नोट 2 में यूसर्ज के लिए 2GB LPDDR3 रैम दी गई है।
7- नोट में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मैमेारी काॅर्ड स्लाॅट के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
8- फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए रेडमी नोट 2 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
9- यह मोबाईल ऐंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है।
10- रेडमी नोट 2 में दमदार बैट्री दी गई है जोकि 3060 एमएएच है।
11- यह 3G, 4GLTE, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi launched the Redmi Note 2 in China last week and the tablet went on sale yesterday and the company has managed to sell 800,000 handsets in mere 12 hours.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X