स्‍मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने की 9 बेस्‍ट टिप्‍स

|

बैटरी लाइफ किसी भी गैजैट के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम है, खासकर एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्‍म होना एक आम समस्‍या है। फिर चाहे आप 30 हजार का स्‍मार्टफोन लें या फिर 5 हजार का, फोन में बैटरी खत्‍म होने के कई कारण हो सकते हैं।

जैसे बैकग्राउंड में एप्‍लीकेशन चलना, फोन में ज्‍यादा ब्राइटनेस यूज़ करना, हमेशा जीपीएस ऑन रखना। इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्‍म होने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर ट्रेवल कर रहे हैं तो नीचे दी गई इन 9 टिप्‍स को फॉलो करें,

1.

1.

अपने फोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ कर दें, फोन लोकेशन के लिए जीपीएस यूज़ करता है जो काफी बैटरी लेता है।

2.

2.

अपने फोन की ब्राइटनेस कम रखें खासकर रात में, फोन की स्‍क्रीन सबसे ज्‍यादा बैटरी खर्च करती है।

3.
 

3.

फोन में जो भी एप्‍लीकेशन यूज़ कर रहे हैं उसे ही ऑन करें, बैक में दूसरी एप्‍लीकेशन ओपेन करके न छोड़े वरना बैकग्राउंड में ये चलती रहती है और आपके फोन की बैटरी खत्‍म कर देती हैं।

4.

4.

अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्‍स पर नजर रखें, कौन सी एप्‍लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है।

5.

5.

फोन में डेटा नेटर्वक की जगह अगर वाईफाई यूज़ कर सकते हैं तो करें। डेटा नेटर्वक इंटरने के मुकाबले वाईफाई कम बैटरी खर्च करता है।

6.

6.

अपने फोन में 3जी की जगह हो सके तो 2 जी नेटर्वक का प्रयोग करें, 3जी के मुकाबले 2 जी नेटर्वक कम बैटरी खर्च करता है।

7.

7.

अगर आपके फोन में क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है तो क्‍वॉलकॉम गुरु एप फोन में इंस्‍टॉल करें ये ऐप आपके फोन के यूज को एनेलाइज करके उसी हिसाब से फोन की सेटिंग करती है।

8.

8.

फोन की स्‍क्रीन में 15 सेकेंड की डिस्‍प्‍ले स्‍लीप सेटिंग लगाकर रखें, अगर 15 सेकेंड तक आपके फोन में कोई हलचल नहीं होगी तो फोन की स्‍क्रीन अपने आप ऑफ हो जाएगी।

9.

9.

अगर आप हाईइंड स्‍मार्टफोन जैसे सोनी एक्‍सपीरिया जेड 3, एचटीसी वन एम 8 और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4 यूज़ कर रहे हैं तो इसमें कई इनबिल्‍ड बैटरी सेवर एप प्री इंस्‍टॉल रहती हैं जिन्‍हें आप पॉवर सेव करने के लिए यूज़ कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
Battery life is perhaps the biggest issue a modern smartphone user faces. Gone are the days where you could go without charging your phone for days at a stretch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X