दुनिया की सबसे बड़ी टेक सिटी है ये "सिलिकॉन वैली"

|

सिलिकॉन वैली का नाम आते ही आपके जहन में एक ऐसा शहर उभर कर सामने आता होगा जहां दुनिया की सभी दिग्‍गज कंपनियों के ऑफिस बने हुए हैं। शुरुआत में सिलिकॉन वैली में चिप बेस कंपनियां ही थी मगर धीरे-धीरे यहां पर हर क्षेत्र की टेक कंपनियां आ गईं।

सिलिकॉन वैली में आपको नोकिया, गूगल, फेसबुक, हेवलेट पैकार्ड, ओरेकल, सैमसंग, लिनोवो, एपल के अलावा हजारों छोटी बड़ी टेक कंपनियां मिल जाएंगी। मगर इसके अलावा सिलिकॉन वैली का एक दूसरा रूप भी है।

हम आपको आज सिलिकॉन वैली की कुछ ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं जो आपको इसका दूसरा पहलू दिखाएंगी।

सबसे पुरानी बिल्डिंग

सबसे पुरानी बिल्डिंग

सिलिकॉन वैली की सबसे पुरानी इमारतों में से एक ये है साउथ हॉल बिल्‍डिंग।

सिलिकॉन वैली 50

सिलिकॉन वैली 50

स्‍टैंडफोर्ड बिल्‍डिंग 50 सिलिकॉन वैली के सबसे पुराने चर्च के नजदीक बनी हुई है।

Alpine Inn

Alpine Inn

अल्‍पाइन इन उन बिल्‍डिगों में से एक है जब सिलिकॉन डेवलप होना शुरु किया था।

Engineering Corner
 

Engineering Corner

स्‍टैंडफोर्ड इंजीनियरिंग कॉर्नर जहां फ्रेंड टरमन काम किया करते थे।

Charles Herrold

Charles Herrold

ये वो जगह है जहां चार्लस हैरॉल्‍ड ने पहली बार रेडियो स्‍टेशन ब्रॉड कॉस्‍ट किया था। 

Federal Telegraph Company

Federal Telegraph Company

फेडरल टेलिग्राफ की लैबरोटरी और कंपनी जहां ली डी फॉरेस्‍ट काम किया करते थे। 

Philo Farnsworth

Philo Farnsworth

फिलो फार्नवर्थ लैबोरेटरी, जहां टीवी का अविष्‍कार हुआ था। 

Fisher Research Laboratories

Fisher Research Laboratories

फिशर रिसर्च लैबोरेटरी

Hewlett-Packard

Hewlett-Packard

हैवलेट पैकार्ड गैराज जहां विलयम और डेविड पैकार्ड ने अपना बिजनस शुरु किया था। 

U.C. Berkeley campus

U.C. Berkeley campus

यूसी बारकेली कैंपस और लॉरेंस बारकेली नैशनल लैब 

Hewlett-Packard

Hewlett-Packard

हैवलेट पैकार्ड की पहली बिल्‍डिंग 

Ampex

Ampex

एंमपेक्‍स कंपनी ने पहली बिल्‍डिंग 

Varian

Varian

वाशिंगटन सेंट सैम कार्लोस में वैरियन की बिल्‍डिंग जहां सबसे पहले इसे शुरु किया गया था। 

IBM's Western Lab

IBM's Western Lab

आईबीएम वेर्स्‍टन लैब जहां पर एकाउंटिंग कंट्रोल का तरीका खोजा गया था। 

Shockley's Laboratory

Shockley's Laboratory

सैन ऑनओनियों रोड में बना शॉकले लैबोरेटरीरो 

IBM Almaden Research Center

IBM Almaden Research Center

आईबीएम अलमेडेन रिसर्च सेंटर, हैरी रोड, सेन जोस

NASA Ames

NASA Ames

माउंटेन व्‍यू में बना नासा एम्‍स का ऑफिस

Fairchild

Fairchild

वो साइड जहां राबर्ट नॉयस और दूसरी लोगों ने मिलकर 1959 में इंट्रीगेटेड सर्केट का अविष्‍कार किया था। 

Stanford Industrial Park

Stanford Industrial Park

जब एचपी स्‍टैंडफोर्ड इंडस्‍ट्रीयल पार्क से हटकर पेज मिल रोड, पॉलो आल्‍टो शिफ्ट हुआ था तब उसकी नई बिल्‍डिंग यही थी। 

Missiles & Space Company

Missiles & Space Company

लॉकहीड मिसाइल और स्‍पेस कंपनी का पॉलो आल्‍टो में बना ऑफिस

 
Best Mobiles in India

English summary
Silicon Valley is a nickname for the southern portion of the San Francisco Bay Area of Northern California in the United States.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X