ये क्या एक्स-गूगल कर्मचारी ने 782 रुपए में खरीद लिया गूगल.कॉम!

By Super
|

शायद ही कोई हो जोकि गूगल डॉट कॉम को जानता न हो। आज लोग इंटरनेट को गूगल से पहचानते हैं। यदि आपको बताया जाए कि कोई व्यक्ति कुछ देर के लिए गूगल डॉट कॉम का मालिक बन गया। वो भी मात्र 12 डॉलर यानि लगभग 800 रुपये में। इस बात पर आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सन्मय वेद वह खुशकिस्मत इंसान हैं जोकि चंद क्षणों के लिए इस गूगल डोमेन के स्वामी बन गए। सन्मय वेद गूगल के पूर्व कर्मचारी हैं।

ये क्या एक्स-गूगल कर्मचारी ने 782 रुपए में खरीद लिया गूगल.कॉम!

टचजेट वेव : आपके टीवी को टचस्क्रीन बना देगा ये गैजेटटचजेट वेव : आपके टीवी को टचस्क्रीन बना देगा ये गैजेट

बिजनेस इनसाइडर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वेद ने बताया है कि वह एक रात में गूगल की वेबसाइट बाइंग सर्विस पर गूगल के डोमेन को ब्राउस कर रहे थे। उन्होंने पाया कि गूगल डॉट कॉम डोमेन बिक्री के लिए मौजूद है। क्योंकि वह ग्रीन हैप्पी फेस का सिंबल दिखा रहा था जिसका अर्थ था कि इसका कोई मालिक नहीं है। सबसे अधिक उपयोग होने वाले इस वेबसाइट का मूल्य और भी आश्चर्यचकित कर रहा था जोकि सिर्फ 12 डॉलर था। आप हैरान हो गए न। उन्होंने आगे बताया कि वे गूगल में काम करते थे इसलिए प्रायः कंपनी के उत्पादों पर रिसर्च करते रहते थे। जब उन्होंने गूगल बाइंग सर्विस में गूगल डॉट कॉम टाइप किया तो पाया कि वह मौजूद था। पहले तो सन्मय वेद को लगा कि कोई समस्या है, पर वह इस डोमेन को खरीदने में सफल हो गए।

ये क्या एक्स-गूगल कर्मचारी ने 782 रुपए में खरीद लिया गूगल.कॉम!

ऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतरऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतर

आमतौर पर जब आप इस डोमेन को खरीद चुके हैं मैसेज आता है पर इसके स्थान पर उनके गूगल डैशबोर्ड पर गूगल डॉट कॉम के डोमेन ओनर के मैसेज आ गए। इंटरनेशनल मेल्स भी आने लगी। डोमेन खरीदने के बाद उन्होंने गूगल डॉट कॉम के स्वामी के रूप में वेबसाइट के कई एक्सेस भी प्राप्त कर लिए। वेद द्वारा सबूत के रूप में इस खरीददारी का स्क्रीनशॉट भी रख लिया गया और इसका पूरा विवरण लिंक्डइन पोस्ट से सार्वजनिक भी कर दिया यद्यपि बाद में जब गूगल को पता चला तो कंपनी ने डील कैंसिल कर उसे उसका पैसा लौटा दिया।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A Man named sanmay ved bought google.com damain in just rupees 800. He is an ex-employee of google. But after a while an error was occurred.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X