बिना स्मार्टफोन के होगी कैशलेस पेमेंट, जानें आधार पे एप की 5 खास बातें

आधार पे एप हुई लॉन्च, अब बिना स्मार्टफोन के होगी कैशलेस पेमेंट।

By Agrahi
|

IDFC Bank ने देश में एक शानदार सुविधा की शुरुआत की है, इससे अब आधार के जरिए भुगतान हो पाएगा। यह सब मुमकिन होगा IDFC Bank की लॉन्च की गई देश की पहली आधार एप के जरिए। IDFC Bank की यह नई एप उन लोगों को भी सक्षम बनाएगी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। इस एप के जरिए बिना स्मार्टफोन के भी भुगतान किया जा सकेगा।

बिना स्मार्टफोन के होगी कैशलेस पेमेंट, जानें आधार पे एप की 5 खास बातें

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से कहा था कि वित्तीय लेन-देन के लिए फिंगरप्रिंट्स वाले आधार एप को इस महीने के अंत तक लॉन्च करें। इसके साथ ही सभी बैंकों से यह भी कहा गया है कि वे भीम एप में 'पे टू आधार' फीचर को 31 मार्च से पहले जोड़ लें।

लेईको ले प्रो 3 इलीट एडिशन, 4 जीबी रैम, 16 एमपी कैमरालेईको ले प्रो 3 इलीट एडिशन, 4 जीबी रैम, 16 एमपी कैमरा

आइए जानते हैं आधार पे एप की 5 खास बातें-

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के शुल्क से मुक्ति
आधार पे ऐप से होने वाले लेन-देन से बैंकों द्वारा लिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के शुल्क से मुक्ति मिलेगी। आधार पे स्मार्टफोन पेमेंट ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब व्यापारियों और दुकानदारों को इसके लिए एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) नहीं देना होगा। एमडीआर बैंकों द्वारा लिया जाने वाला वह चार्ज होता है, जो बैंक द्वारा व्यापारियों से क्रेडिट या डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन के बदले लिया जाता है।

बिना स्मार्टफोन के होगी कैशलेस पेमेंट, जानें आधार पे एप की 5 खास बातें

बिना स्मार्टफोन कैशलेस ट्रांजैक्शन
इस ऐप से ग्राहक अब स्मार्टफोन के बिना कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके लिए ग्राहक के पास मोबाइल फोन होना भी जरूरी नहीं है। हालंकि व्यापारी और दुकानदार के पास स्मार्टफोन और यह एप डाउनलोड होना चाहिए।

सिर्फ एंड्रायड पर है एप
यह एप फिलहाल केवल एंड्रायड प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। मर्चंट्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरनेट का होना जरुरी है
इस एप के लिए भले ही ग्राहकों के पास स्मार्टफोन का होना जरुरी नहीं है, लेकिन इसके जरिए भुगतान के लिए इंटरनेट होना जरुरी है। इसी के जरिए ग्राहक का बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhar Pay app launched by IDBI bank, all you need to know about this app and benefits. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X