रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के टेलिकॉम मार्केट में आने से एयरटेल, वोडाफ़ोन जैसी कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। कहा जाता है कि रिलायंस की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी के भाषण के शुरू होने के एक घंटे के भीतर एयरटेल और आईडिया ने करीब 13करोड़ का नुकसान झेला था।

रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

साथ ही अन्य टेलिकॉम के कई यूज़र्स रिलायंस जियो में स्विच कर रहे हैं, जिससे उन्हें जियो की मुफ्त सेवाओं का लाभ मिल सके।

<strong>रिलायंस जियो और एयरसेल की जोड़ी से यूज़र्स की बल्ले-बल्ले</strong>रिलायंस जियो और एयरसेल की जोड़ी से यूज़र्स की बल्ले-बल्ले

रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

जियो के आने के बाद से ही एयरटेल, वोडाफ़ोन समेत कई कंपनियों ने जियो का विरोध किया था। इतना ही नहीं ट्राई से भी जियो के प्रीव्यू ऑफर के बारे में कंप्लेंट की गई थी। लेकिन अब धीरे धीरे कंपनियां अपना सख्त रूप छोड़ती नज़र आ रही हैं।

रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!

वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने रिलायंस जियो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट (पीओआई) को बढ़ाकर तीन गुना करने का फैसला किया है। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, "वोडाफोन इंडिया हमेशा अन्य ऑपरेटरों की निष्पक्ष, उचित और वैध जरूरतों के लिए पीओआई मुहैया कराती रही है और आगे भी कराती रहेगी।"

रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

रिलायंस जियो के साथ फ्री में देखें ऑनलाइन टीवी शो!रिलायंस जियो के साथ फ्री में देखें ऑनलाइन टीवी शो!

बयान में कहा गया, "भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) के मार्गदर्शन और जियो से उसके वाणिज्यिक लांच को मिले स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन इंडिया ने जियो के साथ पीओआई की संख्या तीन गुणा करने का फैसला किया है, ताकि संपर्क की क्षमता में सुधार हो सके। वोडाफोन को उम्मीद है कि उन सभी मुद्दों को जो ट्राई और जियो के समक्ष उठाया गया है, उस पर विधिवत विचार कर उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।"

रिलायंस जियो को मिला वोडाफ़ोन और एयरटेल का सपोर्ट!

इससे पहले जियो ने कहा था कि दूसरे ऑपरेटर उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण उसके उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। रिलायंस जियो का औपचारिक लांच 5 सितंबर को हुआ था।

 
Best Mobiles in India

English summary
After Airtel now Vodafone gave reliance jio a big relief. Read more about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X