सस्ते रिचार्ज और फ्री इंटरनेट के बाद अब जियो की सबसे सस्ती डीटीएच सेवा!

जियो की सस्ती रिचार्ज सेवा और फ्री सेवा वाका वेलकम ऑफर तो सभी को पसंद आया है। अब बारी है कंपनी के सबसे सस्ती डीटीएच सेवा को लॉन्च करने की।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपने फ्री वेलकम ऑफर से देश भर में कई यूज़र्स को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसी वेलकम ऑफर के चलते देशभर में एक महीने के कम के समय में सबसे अधिक सब्सक्राइबर होने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर, 2016 तक के लिए है।

फोन की लो बैटरी से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये 100% काम के ट्रिक्सफोन की लो बैटरी से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये 100% काम के ट्रिक्स

सस्ते रिचार्ज और फ्री इंटरनेट के बाद अब जियो की सबसे सस्ती डीटीएच सेवा!

रिलायंस जियो ने पहले ही अपने ऑफर से अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया और अन्य की नीदें उड़ा दी हैं। अब कहा जा रहा है कि जियो जल्द ही अपनी सस्ती डीटीएच सेवा पेश करने वाला है। आने वाले समय में जियो डिजिटल टीवी स्पेस में एंट्री लेते हुए लोगों को यह सस्ती सेवा देगा।

फ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोगफ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोग

रिलायंस जियो के इसी कदम पर नज़र बनाते हुए एयरटेल ने भी अच्छी तैयारी की है। एयरटेल ने प्रीपेड, पोस्टपेड और डीटीएच यूज़र्स के लिए काफी आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। हालाँकि जियो से सबसे सस्ते और बेहतर स्पीड की डीटीएच सेवा की उम्मीद की जा रही है।

रिलायंस जियो का ब्रॉडबैंड दुनिया में प्रवेश

रिलायंस जियो का ब्रॉडबैंड दुनिया में प्रवेश

फिलहाल अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिलायंस जियो सबसे अच्छी डीटीएच सेवा देने की ओर काम कर रहा है। मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर्स के सामने अपनी दमदार दावेदारी पेश करने के बाद अब कंपनी ब्रॉडबैंड में भी प्रवेश करने वाली है।

आने वाले समय में ब्रॉडबैंड सेवा प्रोवाइडर्स को खतरा

आने वाले समय में ब्रॉडबैंड सेवा प्रोवाइडर्स को खतरा

टेलिकॉम ऑपरेटर्स को कड़ी टक्कर देने के बाद अब रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की दौड़ में भी सबसे आगे निकलने की तैयारी कर चुका है। अब जियो एयरटेल, डिजिटल टीवी, दिश टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी2एच व अन्य के लिए खतरा बनेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रिलायंस जियो देगा सबसे सस्ती डीटीएच सेवा

रिलायंस जियो देगा सबसे सस्ती डीटीएच सेवा

मार्केट में कई सारे डीटीएच प्रोवाइडर हैं, लेकिन रिलायंस जियो एंट्री से उम्मीद है कि लोगों अब टीवी के बिल में भी आराम मिलेगा। जियो टेलिकॉम की ही तरह डीटीएच की भी सस्ती सेवा पेश करेगा।

कुछ इस तरह हो सकते हैं प्लान

कुछ इस तरह हो सकते हैं प्लान

सूत्रों अनुसार रिलायंस जियो डीटीएच की पेश होने वाली सेवा में सबसे सस्ता प्लान 185 रुपए का होगा, जो कि अन्य डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में बेहद कम है। अन्य के प्लान 275 रुपए से 300 रुपए तक में शुरू होते हैं।

रिलायंस जियो बनाम एयरटेल

रिलायंस जियो बनाम एयरटेल

एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, इसी के साथ कंपनी ने डीटीएच यूज़र्स के लिए खास प्लान रखे हैं। इ एयरटेल ने हाल ही में वी फाइबर ब्रॉडबैंड पेश किया है जो कि 100 एमबीपीएस की स्पीड यूज़र्स को देगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
After Free Internet and calls Reliance Jio to Launch India's Cheapest DTH Service Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X