एयरटेल का नया टीवी, अब इंटरनेट का मजा स्मार्ट भी और 'इंटरनेट' भी

एयरटेल ने अपना नया इंटरनेट टीवी लॉन्च कर दिया है, इस टीवी में मिलेंगे 500 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनल।

By Agrahi
|

भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टू-होम सेवा देने वाली ब्रांच एयरटेल डिजिटल टीवी ने बुधवार को 'इंटरनेट टीवी' लॉन्च किया है। इस इंटरनेट टीवी को एंड्रायड टीवी के माध्यम से चलाया जा सकता है। एयरटेल की नई सेवा से ऑनलाइन कंटेंट के साथ ही 500 से ज्यादा सैटेलाइट टीवी चैनल यूज़र्स को मिलेंगे।

 
एयरटेल का नया टीवी, अब इंटरनेट का मजा स्मार्ट भी और 'इंटरनेट' भी

एयरटेल का कहना है कि कंपनी का इंटरनेट टीवी किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है और उपभोक्ता एक ही डिवाइस से पारंपरिक टीवी और स्मार्ट टीवी दोनों का आनंद उठा सकते हैं।

 

इंस्टाग्राम पर इन्हें किया जाता है सबसे ज्यादा फॉलोइंस्टाग्राम पर इन्हें किया जाता है सबसे ज्यादा फॉलो

यह तीन महीने की डिजिटल टीवी ग्राहकी के साथ 4,999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही सीमित समय के लिए एक साल के लिए एयरटेल इंटरनेट टीवी की ग्राहकी 7,999 रुपये में उपलब्ध है। एयरटेल 'इंटरनेट टीवी' बुधवार से एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

एयरटेल का नया टीवी, अब इंटरनेट का मजा स्मार्ट भी और 'इंटरनेट' भी

भारती एयरटेल के अधिकारी सुनील तलदार ने बताया कि ब्राडबैंड के बढ़ते इस्तेमाल से ऑनलाइन कंटेट की लोकप्रियता बढ़ी है, खासतौर से शहरी घरों में और एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ हम वेब की कई इंटरनेशनल कंटेंट लेकर आ रहे हैं, साथ ही और भी बहुत कुछ है। एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल प्ले गेम्स, एयरटेल मूवी आदि कई सेवाएं प्रीलोडेड आएंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel Internet tv will provide more than 500 satellite channels and online content. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X