एयरटेल ने शुरु किया 4जी सर्विस ट्रॉयल, मुंबई वालें हो जाएं तैयार

By Rahul
|

भारती एयरटेल ने शनिवार को अपनी चौथी पीढ़ी (4जी) की सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है। यह टेस्ट विशेष रूप से यहां कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए है। इस पहल के तहत, शहर के ग्राहक एयरटेल की 3जी कीमतों पर 4जी का लाभ उठा सकते हैं।

 

पढ़ें: फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

 
एयरटेल ने शुरु किया 4जी सर्विस ट्रॉयल, मुंबई वालें हो जाएं तैयार

बयान के मुताबिक, 'कंपनी इस टेस्ट के जरिए अपनी 4जी सेवाओं के लिए ग्राहकों की बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं को जान पाएगी और बाजार की प्रतिक्रियाओं को आत्मसात कर एयरटेल के विश्वस्तरीय 4जी नेटवर्क के बुनियादी ढांचे के निर्माण के एजेंडे को कारगर कर पाएगी।

पढ़ें: मिलिए लिली से जो हमेशा रहेगा आपके साथ

एयरटेल ने शुरु किया 4जी सर्विस ट्रॉयल, मुंबई वालें हो जाएं तैयार

भारती एयरटेल के मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक गणपति के मुताबिक, 'हम चाहते हैं कि हमारे मौजूदा ग्राहक एयरटेल 4जी सेवा का उपयोग सबसे पहले करें, इसलिए हम उन्हें 3जी की समान कीमतों पर एयरटेल 4जी सेवा मुहैया करा रहे हैं।'

एयरटेल ने 4जी उपकरणों के निर्माण के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की भी घोषणा की है। गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में एयरटेल ने देश की पहली 4जी सेवा कोलकाता में शुरू की थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel on Saturday launched its fourth generation (4G) trials, exclusively for its existing customers here, a company statement said.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X