जितना बैंक बैलेंस उतना टॉक टाइम मुफ्त

एयरटेल अपने पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बैंक बैलेंस जितना टॉक टाइम देगा।

By Agrahi
|

एयरटेल ने अपने पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है। कंपनी का यह बैंक ग्राहकों के लिए कई आकर्षक स्कीम लाया है, जिसमें ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। इसमें सबसे खास बात है कि एयरटेल पेमैंट बैंक में बचत खाते पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। जो कि अन्य बैंक से ज्यादा है।

 

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, 6 जीबी है रैमसैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, 6 जीबी है रैम

जितना बैंक बैलेंस उतना टॉक टाइम मुफ्त

इसके साथ ही पेमेंट बैंक में खाता खोलने वालों को जिस राशि के साथ खाता खोला गया है उतने का ही टॉक टाइम मिलेगा। यानी कि आप अपने बैंक में 1000 रुपए जमा कराएंगे तो आपको एयरटेल नंबर पर 1000 मिनट का टॉक टाइम दिया जाएगा।

आने वाला है सस्ता 4जी VoLTE फोन, 999 रुपए हो सकती है कीमतआने वाला है सस्ता 4जी VoLTE फोन, 999 रुपए हो सकती है कीमत

जितना बैंक बैलेंस उतना टॉक टाइम मुफ्त

लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह टॉक टाइम एयरटेल टू एयरटेल कॉल के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सुविधा आपको पहली बार के डिपॉजिट राशि पर मिलेगी और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों के लिए होगी।
 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel payment bank to give talk time of same amount which you deposit. Read more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X