सावधान: आपके पीसी में हो सकता है वीडियो वॉयरस का हमला

|

जहां दुनिया भर में इबोला वॉयरस का खतरा मडरा रहा है वहीं इंटरनेट में भी एक नए वॉयरस ने धावा बोल दिया है। अगर आप इंटरनेट पर चैटिंग करने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए क्‍योंकि ये वॉयरस फेसबुक में चैटिंग करने वालों को अपना शिकार बना रहा है। इतना ही नहीं अगर आप ये सोंच रहे हैं कि पीसी या फिर लैपटॉप में सेव एंटीवॉयरस इस वॉयरस से आपको बचा लेगा तो हम आपको बता दे ये सबसे पहले पीसी में इंस्‍टॉल एंटीवॉयरस का काम तमाम करता है फिर बाद में ये चैट कि द्वारा आपके दोस्‍तों के चैट बॉक्‍स के जरिए उनकी प्रोफाइल पर हमला बोलता है।

पढ़ें: कैसे जाने कि आपके कंप्‍यूटर में वॉयरस आ गया है

इंटरनेट सिक्‍योरिटी एक्सपर्ट्स ग्रुप ट्रेंड माइक्रो द्वारा खोजे गए इस वॉयरस का नाम steckt.Evl है जो आपके चैट के जरिए दोस्‍तों के चैट बॉक्‍स में एक वीडियो का लिंक भेजना है आपका दोस्‍तो जैसे ही उस लिंक पर क्‍लिक करेगा ये उसके चैट बॉक्‍स के जरिए दूसरे दोस्‍तों तक पहुंच जाएगा।

सावधान: आपके पीसी में हो सकता है वीडियो वॉयरस का हमला

पढ़ें: 10 सबसे महंगे स्‍मार्टफोन जिन्‍हें खरीदना सबके बस की बात नहीं

कितना खतरनाक है ये वॉयरस

1- चैट पर आए वीडियो लिंक पर अगर आप क्‍लिक करते हैं तो ये आपके पीसी में एक ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल कर देता है जो पीसी में सेव सभी फाइलें डिलीट करके आपकी गोपनीय जानकारी कहीं भी भेज सकता है।
2- इसके अलावा इसके जरिए हैकर आपके पीसी को कंट्रोल करके उसका फायदा उठा सकते हैं।

सावधान: आपके पीसी में हो सकता है वीडियो वॉयरस का हमला

क्‍या करें

1- अगर आपके फेसबुक में ये वॉयरस आ गया है तो सबसे पहले अपने एकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदल दें।
पीसी के एंटीवॉयरस को हमेशा अपडेट रखें।
2- फेसबुक एकाउंट बंद करके पीसी को फुल स्‍कैन कराएं।
3- अपने दोस्‍तों को इसकी जानकारी पहले दे दें कि चैट बॉक्‍स में अगर कोई वीडियो लिंक आता है तो उस पर वे क्‍लिक न करें और न हीं आप चैट बॉक्‍स में आए वीडियो लिंक पर क्‍लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you happen to receive a message via Facebook asking you to click on a link to watch an apparent video of yourself, do not hit your mouse.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X