जियो सिम के लिए 50 दिनों का इंतजार, वरना 1,000 रु दो मेरे यार

By Agrahi
|

रिलायंस जियो को लेकर हर कोई उत्सुक है। जियो के दिलचस्प ऑफर से हर किसी का मन ललचा रहा है। 31 दिसंबर तक रिलायंस की सभी सेवाएं मुफ्त हैं। अनलिमिटेड डाटा ऑफर, अनलिमिटेड कॉल, देशभर में रोमिंग फ्री, एसएमएस सबकुछ फ्री है। इसे कंपनी ने प्रीव्यू ऑफर कहा था, जो कि अब वेलकम ऑफर में बदल गया है। इतना ही नहीं आपको इन सब सेवाओं के लिए रिलायंस जियो 4 जी सिम भी मुफ्त मिलता है।

जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!

जियो सिम के लिए 50 दिनों का इंतजार, वरना 1,000 रु दो मेरे यार

अब सवाल यह है कि क्या वाकई सिम फ्री है? जी बिलकुल, कंपनी की और से सिम फ्री ही है, लेकिन इसकी बढ़ती डिमांड के चलते कई स्टोर्स में सिम की कमी हो रही है, जबकि ग्राहक ढेरों हैं।

जियो सिम के लिए 50 दिनों का इंतजार, वरना 1,000 रु दो मेरे यार

इसी मौके का फायदा कई स्टोर वाले उठा रहे हैं। कई जगह पर लोग अधिक डिमांड के चलते 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की मांग कर रहे हैं।

बीएसएनएल का नया प्लान, अनलिमिटेड डाटा और 24 घंटे फ्री कॉलिंगबीएसएनएल का नया प्लान, अनलिमिटेड डाटा और 24 घंटे फ्री कॉलिंग

जियो सिम के लिए 50 दिनों का इंतजार, वरना 1,000 रु दो मेरे यार

हालांकि कई जगह आपको सही जानकारी भी मिलेगी। वहां आपको पहले जियो सिम के लिए टोकन दिया जएगा। जिसके बाद कुछ एक-दो दिन की वेटिंग के बाद आपको जियो 4जी सिम मिल जाएगा। तो वहीँ कई स्टोर्स में सिम के लिए करीब 50 दिनों तक की वेटिंग भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Almost 50 days waiting for reliance jio. With the increasing demand of Jio 4G sim store people are charging money for sim.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X