घर हो या ऑफिस हर जगह काम आएंगे ये गैजेट

|

हमारी लाइफ मुश्‍किलों से भरी हुई है, फिर वो घर हो या ऑफिस, घर में जहां रोज-रोज के काम पीछा नहीं छोड़ते वहीं ऑफिस में बॉस। हम आपके ऑफिस के काम भले ही न कम कर सकें लेकिन घर के कामों में जरूर थोड़ी मदद कर सकते हैं।

 

पढ़ें: देखिए कैसे जानवर भी यूज़ करते हैं कंप्‍यूटर

इसके लिए नीचे दी गई स्‍लाइड में आपको कुछ ऐसे गैजेट अपने लिए पसंद कर सकते हैं जो घर के कामों को थोड़ा कम कर देंगे।

आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ अनोखे गैजेट्स पर,

Weighted sponge

Weighted sponge

इस स्‍पॉज की मदद से आप बोतलों को अंदर से साफ कर सकते हैं ये भार में थोड़ा भारी है जिससे अपने आप बोतल के अंदर चला जाता है। बस आपको ऊपर की ओंर उसे खींचना होता है। 

trash can

trash can

इस ट्रैश कैन को खोलने के लिए आपको हाथ लगाने की कोई जरूरत नहीं इसमें लगे सेंसर अपने आप इसे ओपेन कर देंगे बस इसके पास आपको जाना होगा। 

touch dispenser
 

touch dispenser

इस डिस्‍पेंसर को हाथ लगाते ही टिशू पेपर ऊपर निकल आएगा है न कमाल का डिस्‍पेंसर 

toothpaste tube

toothpaste tube

इस ब्रश को बस आप टूटपेस्‍ट में लगाएं, पेस्‍ट अपने आप ब्रश के अंदर से ब्रश में लग जाएगा। 

Soap dispenser

Soap dispenser

ये खास तौर से जानवरों को नहलाने के लिए बनाया गया है। इसे आप अपने पालतू जानवरों के शरीर पर लगाएं इसमें भरा साबुन अपने आप निकलेगा। 

Slippers

Slippers

देखने में ये स्‍लीपर भले ही आपको अजीब लगें मगर इन्‍हें पहन कर आप दो काम एक साथ कर सकते हैं। पहला ये आपकी फर्श को साफ भी करेंगे साथ ही पैरों को भी साफ रखेंगे। 

RC mop

RC mop

इस मॉब को आप रिमोट कंट्रोल से कहीं पर भी प्रयोग कर सकते हैं। 

air blows

air blows

ये एक ऐसा यंत्र है जो काफी तेज प्रेशर से हवा निकालता है। इतनी तेज की जमीन में लगी धूल पूरी तरह साफ हो जाती है। 

baby mop

baby mop

अगर आपका बच्‍चा दिन भर घर में घूमता रहता है तो उसे ये बैबी मॉप ड्रेस पहना दीजिए। आपका घर अपने आप साफ हो जाएगा। 

ball shall vacuum

ball shall vacuum

इस बॉल के अंदर वैक्‍यूम बनाने वाली मशीन लगी हुई है जो आपके घर के कोन कोने से कूड़े को साफ करती है। 

brush

brush

ये टॉयलेट ब्रश है जिसमें हेल्‍डर भी दिया गया है यानी देखकर दूर से कोई पहचान भी नहीं सकता आखिर ये है क्‍या। 

duck screen

duck screen

अगर आप फोन की स्‍क्रीन गंदी हो गई है तो ये क्‍यूट डक स्‍क्रीन क्‍लीनर खरीद सकते हैं। 

gas stoves pads

gas stoves pads

गैस स्‍टोर पैड्स की मदद से आपको अपनी गैस साफ करने के लिए पसीना बहाने की जरूरत नहीं।

Microfiber tie

Microfiber tie

माइक्रोफाइबर टाइ से आप अपने फोन और टैब की स्‍क्रीन कहीं भी साफ कर सकते हैं।

Mini robot

Mini robot

इस रोबोट को आप अपने फोन की स्‍क्रीन में रख दें ये अपने आप स्‍क्रीन साफ कर देगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Our lives are full of problems that seemingly have no solution. Isn’t that the case? Wrong. We have compiled a list of gadgets that will at least impart you the serenity and certainty of being able to clean the house.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X