1 इंच का है ये अनोखा म्‍यूजिक प्‍लेयर

|

क्‍या आप पब्‍लिक प्‍लेस में म्‍यूजिक का मजा लेना चाहते हैं वो भी बिना किसी को पता चले। वो भी ऐसा म्‍यूजिक जो आपको हैरान कर दे। ग्रीनविंग ऑडियो ने स्‍प्‍लिट नाम का एक ऐसा एमपी 3 प्‍लेयर बनाया है जिसका साइज 1 इंच है यानी इसका आकार एक सिक्‍के से भी कम है। इसकी सबसे खास बात है ये वॉयरलैस तकनीक पर काम करता है यानी आपको इसके लिए कोई भी अलग से डिवाइस अपने साथ रखने की जरूरत नहीं एमपी 3 का साइज इतना छोटा है कि इसी में इयरबड भी लगी हुईं हैं। कंपनी 21 अक्‍टूबर तक इसे बाजार में बिक्री के लिए उतारने वाली है इसके लिए कंपनी एक कैंपेन भी शुरु करने वाली है।

 

पढ़ें: कुछ ऐसे गैजेट जो आपके घर को बना देंगे हाइटेक

फीचर
स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर में का साइज पॉकेट फ्रेंडली है इसे आप अपने शर्ट की ऊपर की जेब में बड़े आराम से रख सकते हैं। दूसरा इसमें कोई भी तार नहीं दिया गया है जिससे तार शार्ट या फिर उलझनें को कोई डर नहीं रहता। प्‍लेयर के ऊपरी सिरे में वॉल्‍यूम कंट्रोल और म्‍यूजिक ट्रैक करने का ऑप्‍शन दिया गया है इसके लिए यूजर को बस प्‍लेयर में एक टैब यानी उसके ऊपरी भाग को टच करना होगा। प्‍लेयर में1 इंच की स्‍टील केसिंग दी गई है।

पढ़ें: ई-मेल हैक हो जाए तो क्‍या करें?

इसके अलावा इसमें 100 माइक्रोन का सर्किट बोर्ड लगा हुआ है। प्‍लेयर में नॉर फ्लैश मैमोरी चिप लगी हुर्द है जो 64 एमबी से लेकर 256 एमबी तक मैमोरी प्रोवाइड करती है। पॉवर के लिए प्‍लेयर में कार्टेक्‍स एम3 32 बिट प्रोसेसर लगा हुआ है और 3 एक्‍सिस एसेलरोमीटर चिप में प्‍लेयर में इनबिल्‍ड है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन 31 अक्‍टूबर तक इसकी कीमत का एलान कर दिया जाएगा।

#1

#1

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर को लॉक करने के लिए उसके सामने बस हल्‍का सा टैप करना होगा। टैप करते ही आपका प्‍लयर लॉक हो जाएगा। 

#2

#2

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर बाजार में कई कलर ऑप्‍शन के साथ लांच किया जाएगा। 

#3

#3

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर का साइज इतना छोटा है कोई दूर से इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि आप म्‍यूजिक सुन रहे हैं। 

#4
 

#4

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर की इयर बड प्‍लेयर से बड़ी लगती हैं। 

#5

#5

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर के बाहर लगी चिप में सेल से लेकर दूसरे सभी फीचर दिए गए हैं। 

#6

#6

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर का डिजाइन मियामी की एक कंपनी ग्रीनविंग ऑडियो ने तैयार की है।

#7

#7

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर को तीन भागों में बांटा जा सकता है पहले भाग में इयरबड, दूसरे भाग में चिप और तीसरे भाग चिप कवर लगा हुआ है। 

#8

#8

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर के साथ डेटा केबल और दो एक्‍ट्रा इयरबड भी दी जा रहीं हैं। 

#9

#9

एमपी 3 प्‍लेयर के अंदर लगी चिप में एसलरोमीटर और क्रिस्‍टल क्‍लॉक लगी हुई है। 

#10

#10

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर में वॉल्‍यूम कंट्रोल करने के साथ म्‍यजिक ट्रैक बदले जा सकते हैं। 

#11

#11

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर का साइज एक सिक्‍के से भी कम है। इसे कैरी करना बेहद आसान है। 

#12

#12

स्‍प्‍लिट एमपी 3 प्‍लेयर को 31 अक्‍टूबर तक लांच किया जाएगा, इससे पहले इसमें कुछ और टेस्‍ट करने बाकीं हैं। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X