अपने कस्टमर्स के साथ फिर घटिया हरकत कर बैठी अमेजन

अमेजन की तरह कई ई-कॉमर्स कंपनियां इन दिनों अपने प्रॉडक्ट सेलिंग के लिए यही पॉलिसी अपना रही हैं। इसमें डिस्काउंट के नाम पर किसी प्रॉडक्ट की वास्तिवक कीमत को कई गुना बढ़ाने के कम कर दी जाती है।

By Neha
|

अमेजन का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है। विवादित ऐशट्रे से तिरंगे के डोरमेट तक अमेजन और विवाद का पुराना नाता है। अब अमेजन ने अपने ग्राहकों के साथ एक और घटिया हरकत कर दी है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि अमेजन इस समय मोबाइल फोन खरीदने पर 94% डिस्काउंट दे रही है।

 
अपने कस्टमर्स के साथ फिर घटिया हरकत कर बैठी अमेजन

आप यही सोच रहे होंगे कि इन ई-कॉमर्स साइट का काम ही डिस्काउंट के साथ प्रॉडक्ट बेचना होता है। इसमें कोई घटिया हरकत कैसे हो सकती है ? दरअसल ये कंपनियां किसी भी प्रॉडक्ट की कीमत उसकी सामान्य कीमत से कई गुना ज्यादा बढ़ा देती हैं और इसके बाद भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहक को लालच देती हैं।

 
अपने कस्टमर्स के साथ फिर घटिया हरकत कर बैठी अमेजन

मान लीजिए मार्केट में किसी फोन की कीमत 10,000 रुपए है, जिसकी कीमत पहले 1.5 लाख कर दी जाएगी, इसके बाद इसे 90% या 95% डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा।

अपने कस्टमर्स के साथ फिर घटिया हरकत कर बैठी अमेजन

बता दें कि इस समय अमेजन के अलावा कई साइट यही कर रही हैं और कस्टमर्स को किसी प्रॉडक्ट के लिए अट्रैक्ट करने की अब तक की सबसे घटिया पॉलिसी है। अगर आपको भी किसी वेबसाइट पर इस तरह का ऑफर मिले तो पहले उस उस प्रॉडक्ट की कीमत अच्छी तरह पता करलें। इसके बाद ही डिस्काउंट के बारे में सोचें।

 
Best Mobiles in India

English summary
nowadays many e commerce site giving high rate discount, the reality of this is they just increase the price of product and then less on the name of discount.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X