ट्विटर पर अमेज़न फाउंडर बेजोस ने पूछा, 'कैसे दान करू संपत्ति'?

ट्विटर पर अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस ने पूछा, 'कि वो कैसे दान करू संपत्ति'?

By Agrahi
|

किसी के पास दौलत इतनी है कि खर्च करते खत्म नहीं होती, तो कोई एक छत के लिए भी तरसता है। यही है ज़िन्दगी। इसी का एक नमूना ट्विटर पर तब देखने को मिला जब अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस ने एक ट्वीट कर यूज़र्स से पूछा कि 'मैं अपनी संपत्ति को कैसे डोनेट करूँ?'

 
ट्विटर पर अमेज़न फाउंडर बेजोस ने पूछा, 'कैसे दान करू संपत्ति'?

अमेज़न फाउंडर जेफ़ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी संपत्ति 82.3 बिलियन डॉलर, यानी लगभग 5.3 लाख करोड़ रुपए। जेफ़ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं अभी लोगों की मदद करना चाहता हूं, ऐसी मदद जिसका तुरंत असर हो और गहरा असर हो। अगर आपके पास कोई आईडिया है तो मुझे बताएं।'

 

बेजोस ने इस तरह ट्विटर पर लोगों की राय मांगी है।

सोशल मीडिया अपनी बात रखने का एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है। इसके जरिए न केवल आप अपनी बात रख सकते हैं बल्कि लोगों से राय भी मांग सकते हैं। ऐसे ही कुछ नेक काम के लिए भी ट्विटर, फेसबुक आदि का प्रयोग किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon Founder Jeff Bezos wants to donate his billions and is asking for ideas. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X