अब 500 नहीं, 200 रुपए में पाएं अमेज़न प्राइम मेंबरशिप

अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप अब आपको मिल सकती है 200 रुपए में, लिमिटेड है ऑफर।

By Agrahi
|

अमेज़न प्राइम सेवा साल 2016 में भारत में शुरू की गई थी। अब भारत में भी कई यूज़र्स इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं। अमेज़न प्राइम से न केवल यूज़र्स विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। बल्कि अमेज़न में हर ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी पाते हैं।

 

शुरुआत में अमेज़न प्राइम विडियो सेवा के लिए 999 रुपए सब्सक्रिप्शन चार्ज था। जिसके बाद इसे घटाकर 499
रुपए कर दिया गया। यह 500 रुपए डिस्काउंट एक इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट था, जो कि अब तक जारी है।

 
अब 500 नहीं, 200 रुपए में पाएं अमेज़न प्राइम मेंबरशिप

अब अमेज़न प्राइम मेंबरशिप पर दी जा रही है इस लेटेस्ट डील में यूज़र्स इस मेंबरशिप को 200 रुपए में खरीद सकते हैं।

Moto C plus लॉन्च, 4000mAh बैटरी और कीमत 6,999 रुMoto C plus लॉन्च, 4000mAh बैटरी और कीमत 6,999 रु

प्राइम मेंबरशिप का सबसे अधिक फायदा उन यूज़र्स को है जो कि ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग करते हैं। अमेज़न प्राइम विडियो सेवा में आपको कई तरह कंटेंट मिलता है। इसमें आप टीवी शो, मूवी आदि सभी कुछ देख सकते हैं। आपको हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई नई फिल्में मिलती हैं।

वहीं यदि आपको शॉपिंग का शौक है तो आपकी सालभर की डिलीवरी मुफ्त हो जाती है। तो अब 1000 रुपए के बदले 200 रुपए में प्राइम मेंबरशिप लें और सालभर के लिए एंजॉय करें फ्री डिलीवरी।

अब 500 नहीं, 200 रुपए में पाएं अमेज़न प्राइम मेंबरशिप

ये है ऑफर
अमेज़न प्राइम मेंबरशिप को 200 में लेने के लिए यूज़र्स को अपने अमेज़न पे अकाउंट में बैलेंस ऐड करना होगा, यह अमाउंट 500 रुपए से अधिक होना चाहिए। इस बैलेंस को अमेज़न से खरीद के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद आपको अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन अपने कार्ट में जोड़ना होगा और अमेज़न पे अकाउंट के जरिए बिल पे करें। अब आपके खाते में 20% यानी कि 300 रुपए का अधिकतम कैशबैक आ जाएगा।

लिमिटेड है ऑफर
इन सबमें ध्यान रहे कि यह ऑफर लिमिटेड है। इसे 14 जून से 28 जून टिक खरीद सकते हैं। साथ ही यह केवल नए सब्सक्राइबर के लिए है। यदि आपने अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप 14 जून से पहले ली है, तो आपको यह नहीं मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Get Amazon prime subscription at 200 for a year. Read more detail and how to get it, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X