सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद अमेज़न ने हटाए अपने प्रोडक्ट्स!

अमेज़न के विज्ञापन पर भारत की और से सुषमा ने किया ट्वीट, कहा विज्ञापन हटाओ वरना रद्द हो जाएगा वीज़ा।

By Agrahi
|

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चेतावनी भरे ट्वीट के बाद अमेज़न ने अपनी कनाडा की वेबसाइट से भारतीय तिरंगे के अपमान वाले प्रोडक्ट्स हटा दिए हैं। अमेज़न के इन प्रोडक्ट्स पर आपत्ति जताते हुए सुषमा ने ट्वीट कर कहा था कि यदि कंपनी ने यह प्रोडक्ट्स नहीं हटाए तो अमेज़न के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीज़ा नहीं मिलेगा।

सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद अमेज़न ने हटाए अपने प्रोडक्ट्स!

2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन

दरअसल अमेज़न ने अपनी कनाडा वेबसाइट पर डोरमैट की ऑनलाइन सेल में भारत के तिरंगे वाले डोरमैट पेश किए थे। जिस पर कई भारतीय यूज़र्स ने आपत्ति जताई और सुषमा स्वराज से इसकी शिकायत की। सोशल मीडिया पर जब विदेश मंत्री सुषमा ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन विज्ञापनों को हटाने की बात कही।

सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद अमेज़न ने हटाए अपने प्रोडक्ट्स!

जानते हैं कितनी तेज है रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड?जानते हैं कितनी तेज है रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड?

सुषमा ने साथ ही कहा कि यदि विज्ञापन नहीं हटाए गए तो अमेज़न के किसी भी अधिकारी को भारत का वीज़ा नहीं मिलेगा। साथ ही जिनको पहले वीज़ा दिया जा चुका है वह भी कैंसिल कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Amazon removes indian flag doormats after sushma's tweet. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X