एंड्रायड एप्‍लीकेशन जो आपके पासवर्ड को रखेंगी सेफ

|

ऑनलाइन एकाउंट पासवर्ड को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी वो भी ऐसे समय में जब आप अपने बैंक संबधी और ऑफीशियल काम में मेल का प्रयोग ज्‍यादा करते हों क्‍योंकि हैकरों की नजर उन एकाउंट पर ज्‍यादा रहती है जो ज्‍यादा प्रयोग किए जाते हैं। इसलिए कभी भी सभी एकाउंटों में एक सा नंबर नहीं रखना चाहिए और समय-समय पर सभी को बदलते भी रहना चाहिए।

अगर आपको अपना पासवर्ड याद रखने में काफी दिक्‍कत होती है तो इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर की मदद से लेकर सकते हैं पासवर्ड मैनेजर आपके लिए सिक्‍योर पासवर्ड जनरेट करता है और उन्‍हें मैनेज भी करता है। गूगल प्‍ले में कई ऐसी एप्‍लीकेशने उपलब्‍ध हैं जिनकी मदद से आप अपने पासवर्ड को सिक्‍योंर रखने के साथ मजबूत पासवर्ड जनरेट भी कर सकते हैं।

1Password

1Password

1Password एप्‍लीकेशन आपके पासवर्डों को सेफ रखने के साथ नए पासवर्ड जनरेट भी करती है। इन सभी पासवर्ड को आप एक मास्‍टर पासवर्ड की मदद से एप्‍लीकेशन में सेव कर सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

LastPass

LastPass

लास्‍ट पासवर्ड एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने पासवर्ड मैनेज करने के साथ उन्‍हें ऑटोमेटेड फार्म में भी रख सकते हैं ताकि आपको बार-बार उसे साइट में भरने की जरूरत न पड़े। इसके साथ लास्‍टपास में आप अपने दोस्‍तों के साथ लॉगिन इंफार्मेशन भी शेयर कर सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

Keeper

Keeper

बेसिक फीचरों के अलावा कीपर को आप टैबलेट और दूसरे कंप्‍यूटर से अटैच भी कर सकते हैं और एप्‍लीकेशन में सेव पासवर्ड को एक्‍सेस कर सकते हैं। इसके अलावा कीपर में आप अनलिमिटेड डेटा भी स्‍टोर कर सकते हैं। कीपर को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ रकम खर्च करनी पड़ेगी।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Roboform

Roboform

अगर आप अपने पासवर्ड हमेशा भूल जाते हैं तो रोबोफार्म एप्‍लीकेशन की मदद से आप ऑटोमेटिक फार्म फिल ऑप्‍शन के साथ सिक्‍योर पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

MSecure

MSecure

1 पासवर्ड की तरह एम सिक्‍योर में भी आप रेंडम पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं। पासवर्ड जनरेट करने में 1 सेकेंड से भी कम का समय लगता है इसके अलावा आप अपने पासवर्ड की मजबूती भी इसमें चेक कर सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X