95 करोड़ मोबाइलों पर मंडरा रहीं हैं खतरे की घंटी, आपका मोबाइल उनमें से तो नहीं

By Rahul
|

मोबाइल सिक्‍योरिटी कंपनी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कई मोबाइलों को सिर्फ एक टेक्‍ट मैसेज की मदद से अपने काबू में किया जा सकता है। मोबाइल फोन में कुछ ऐसी खमियां मौजूद हैं जिनकी मदद से ये बग आपके फोन में सेंध लगा सकता है इसके लिए जरूरी नहीं कि मैसेज को खोला जाए।

पढ़ें: 15 मोबाइल एप्प जो रखेंगे आपको फिट

95 करोड़ मोबाइलों पर मंडरा रहीं हैं खतरे की घंटी, आपका मोबाइल उनमें से तो नहीं

पढ़ें: जल्‍द आपके सामने होंगे ये 8 स्मार्टफोन

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्‍लॉग में भी इस बात का जिक्र किया है कि एंड्रायड के एक खास वर्जन में 1 बग को छोड़कर सभी बग फिक्‍स किए जा चुके हैं। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी जब गूगल ने एंड्रायड के 2.2 वर्जन को लांच किया था साथ में स्टेजफ्राइट को भी बाजार में उतारा था जिसके कमजोर कोड की वजह से कई दूसरे सॉफ्टवेयरों को भी खतरा हो गया है।

95 करोड़ मोबाइलों पर मंडरा रहीं हैं खतरे की घंटी, आपका मोबाइल उनमें से तो नहीं

स्टेजफ्राइट को सिर्फ एक कोर्ड की मदद से हैक किया जा सकता है। सबसे ज्‍यादा खतरा किटकैट के पिछले वर्जनों को है हालाकि किटकैअ और लॉलीपॉप के कुछ वर्जन में भी इससे जुड़ी शिकायतें मिली हैं।

पढ़ें: कम हो गई इन 7 स्‍मार्टफोन की कीमत

ये बग इतना खतरनाक है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपका फोन कब हैक हो गया है ये फोन में एमएमएम फाइल के रूप में अटैक करता है जिसके बाद फोन के स्‍टोरेज, ब्‍लूटूथ, कैमरा और वीडियो पर अपना कंट्रोल कर लेता है और आपकी सभी जरूरी जानकारियां चुरा लेता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A bug in the Android mobile operating system has been discovered by researchers, who say it affects nearly a billion devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X