मोटो एक्‍स में मिलेगा किटकैट अपडेट, आखिर क्‍या खास है इस ओएस में

|

जनवरी में मोटोरोला के आने वाले स्‍मार्टफोन मोटो एक्‍स का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार है, मोटो एक्‍स के फीचर इसकी सबसे बड़ी खासियत है वहीं दूसरी ओंर इसमें किटकैट अपडेट भी मिलेगा जो एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट ओएस वर्जन हैं। इससे पहले 4.1 जैलीबीन, 4.0 आइसक्रीम सैंडविच, 3.0 हनीकॉम्ब, 2.3 जिंजरब्रैड, 2.2 फ्रोयो, 2.0 एक्लेयर, 1.6 डोनट, 1.5 कपकेक ओएस लांच हो चुके हैं। आईए बात करते हैं 4.4 किटकैट वर्जन में दिए गए कुछ फीचरों के बारे में,

Status and Navigation Bar

Status and Navigation Bar

मोटोरोला के नए किटकैट वर्जन में स्‍टेट्स और नेविगेशन बार को प्रयोग करना अब पहले से ज्‍यादा आसान हो गया है, इसके अलावा इसमें फुल स्‍क्रीन मोड दिया गया है जो आपको बड़ा व्‍यू दिखाता है।

Emoticons

Emoticons

किटकैट अपडेट के बाद आप अपने फोन में इमोशन आइकॉन का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसमें आपको इमोजी इमोशन मिलेंगे।

Voice search

Voice search

गूगल के नए किट कैट अपग्रेड के बाद आप फोन में बेहतर तरीके से वॉयस सच कर सकते हैं इसके लिए आपको फोन की स्‍क्रीन में कोई फिजिकल बटन दबाने की जरूरत नहीं। आप वॉयस सर्च से ही सभी कमांड दे सकते हैं।

Unknown caller identity

Unknown caller identity

किटकैट अपडेट के आद अगर कोई अनंजान व्‍यक्ति आपके फोन में कॉल कर रहा है तो फोन आपको उसके बारे में पहले ही बता देंगा।

Printing support

Printing support

किटकैट अपडेट के बाद आप अपने फोन में सेव फोटो या फिर किसी भी डाक्‍यूमेंट का प्रिंट बड़े आराम से ले सकते हैं। इसमें गूगल प्‍ले से आपको बस एक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी साथ ही अपडेट के बाद आप फोन में पॉवर प्‍वाइंट, एक्‍सेल और वर्ड की फाइल बड़े आराम से एडिट कर सकते हैं।

स्‍टेटस और नेविगेशन बार में बदलाव
मोटोरोला के नए किटकैट वर्जन में स्‍टेट्स और नेविगेशन बार को प्रयोग करना अब पहले से ज्‍यादा आसान हो गया है, इसके अलावा इसमें फुल स्‍क्रीन मोड दिया गया है जो आपको बड़ा व्‍यू दिखाता है।

इमोशन
किटकैट अपडेट के बाद आप अपने फोन में इमोशन आइकॉन का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसमें आपको इमोजी इमोशन मिलेंगे।

वॉयस सर्च
गूगल के नए किट कैट अपग्रेड के बाद आप फोन में बेहतर तरीके से वॉयस सच कर सकते हैं इसके लिए आपको फोन की स्‍क्रीन में कोई फिजिकल बटन दबाने की जरूरत नहीं। आप वॉयस सर्च से ही सभी कमांड दे सकते हैं।

कॉलर की पहचान
किटकैट अपडेट के आद अगर कोई अनंजान व्‍यक्ति आपके फोन में कॉल कर रहा है तो फोन आपको उसके बारे में पहले ही बता देंगा।

प्रिंटिंग सपोर्ट
किटकैट अपडेट के बाद आप अपने फोन में सेव फोटो या फिर किसी भी डाक्‍यूमेंट का प्रिंट बड़े आराम से ले सकते हैं। इसमें गूगल प्‍ले से आपको बस एक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी साथ ही अपडेट के बाद आप फोन में पॉवर प्‍वाइंट, एक्‍सेल और वर्ड की फाइल बड़े आराम से एडिट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X