लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं ये गैजेट

|

जान से बढ़कर कोई चीज नहीं होती, हाल ही में हैदराबाद में हुए बम ब्‍लास्‍ट में कई बैगुनाह लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। लेकिन समय रहते अगर कुछ कारगर कदम उठाए जाते तो हो सकता था हमले में मारे गए लोगों की जान बच जाती। आपने अक्‍सर मिलिट्री ऑपरेशन के समय कई ऐसे गैजेट देखें होंगे जिनकी वजह से कई बार बड़ा हादसा होते हुए टला है। ये गैजेट आंतवादियों से भी हमारी सुरक्षा भी करते हैं। इन गैजेटों में ड्रोन, बम डिफ्यूजिंग रोबोट शामिल हैं।

 

Drone

Drone

अननेम्‍ड एरियल व्‍हेकिल (UAV) यानी मानवरहित विमान जिसे हम ड्रोन के नाम से भी जानते हैं। ड्रोन दुश्‍मनों के इलाके में जाकर उनके ठिकाने को नेस्‍तानाबूद कर सकता है। लेकिन इसे चलाता इंसान ही है बस अंतर इतना है ड्रोन को कंट्रोल जमीन से किया जाता है।

डिफेंस रोबोट

डिफेंस रोबोट

इस रोबोट में हाई डेफिनेशन कैमरे लगे हुए हैं जो चारों और नजर रखते हैं, डिफेंस रोबोट को कंट्रोल ऑपरे‍टर दूर बैठकर चलाता है। इसमें हमला करने के लिए कई मशीन गन जैसे खतरनाक हथियार लगे रहते हैं। जिससे समय रहते ये दुश्‍मनों पर हमला कर सकता है।

टेक्टिकल डिफेंस राउंड्स
 

टेक्टिकल डिफेंस राउंड्स

टेक्टिकल डिफेंस राउंड्स- देखने में भेले ये साधारण गोली लगे लेकिन इसको बनाने में टंगस्‍टन नाइट्रिलियम का प्रयोग किया गया है जो इसे और खतरनाक बनाती है। इस गोली का प्रयोग अमेरिकी सेना करती है।

स्निफिंग रोबोट्स-

स्निफिंग रोबोट्स-

ये रोबोट खासतौर से बम को डिफ्यूज करने के लिए बनाए गए हैं जो बम को समय रहते निष्‍क्रिय कर देते हैं। इस रोबोट में बारूद को पहचानने के लिए कई सेंसर लगे होते हैं। साइज में छोट इन रोबोट को भीड़ भाड़ वाली जगह में प्रयोग किया जाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X