क्‍या हुआ जब 30 साल का हुआ एप्‍पल का मैक

|

मोबाइल की दुनिया की एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली एप्‍पल का मैक आज 30 साल का हो गया है। मैक यानी एप्‍पल कंप्‍यूटर जिसने 30 साल पहले पीसी की दुनियां में कदम रखा था। ये एप्‍पल का पहला ऐसा पीसी भी था जिसमें माउस का प्रयोग किया गया था। उस समय एप्‍पल ने लोगों को एक ऐसा तोहफा दिया था जिससे वे भविष्‍य की कल्‍पनाओं को एक नया रूप दे सकते थे। उस समय पीसी बाजार में बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट सबसे बड़ी पीसी कंपनी थी जिसे एप्‍पल के मैक से कड़ी टक्‍कर मिल रही थी। 24 जनवरी 1984 को आज ही के दिन एप्‍पल ने अपना पहला Macintosh 128K लांच किया था उस समय इसकी कीमत $2,495 थी यानी भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 156399 रुपए के करीब थी।

 

पढ़ें: एप्‍पल आईफोन 6 की कांसेप्‍ट डिजाइन के साथ जानें इसमें दिए गए फीचरों के बारे में

ये स्‍टीव जॉब्‍स की दूरदर्शिता और मजबूत इरादों का ही कमाल था कि उन्‍होंने माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के सामने एक ऐसा प्रोडेक्‍ट ला कर खड़ा कर दिया था जो उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे रहा था। मैक में फोटो एडिट करने के अलावा अच्‍छा ग्राफिकल सपोर्ट दिया गया था जो लोगों को पहली बार मिल रहा था। जिस समय मैक को मार्केट में लांच किया गया था उस समय स्‍टीव जॉब्‍स की उम्र केसल 27 साल थी, एप्‍पल ने मैक के लिए 1984 में एक प्रचार भी बनवाया था जिसमें कंपनी ने अच्‍छी खासी रकम खर्च की थी।

पढ़ें: इन 8 तरीकों से एप्‍पल को हरा सकता है गूगल

Macintosh 128K 1984 - 1985

Macintosh 128K 1984 - 1985

एप्‍पल ने अपना पहला मैकेनटॉश पीसी 1984 में लांच किया था जिसमें 9 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो आज के आईपैड एयर से भी छोटी है। उस समय इसकी कीमत $2,495 थी, इसमें पहली बार ग्राफिकल सपोर्ट दिया गया है।

Macintosh 512K 1984 - 1986

Macintosh 512K 1984 - 1986

मैकेनटॉश के दूसरे वर्जन को ज्‍यादा मैमोरी के साथ उतारा गया लेकिन देखने में ये अपने पिछले मॉडल की तरह की था कुछ लोग इसे फैट मैक के नाम से भी जानते हैं।

Macintosh XL 1985 - 1985
 

Macintosh XL 1985 - 1985

मैकेनटॉशन का ये हाई इंड मॉडल था जिसकी कीमत 3,995 डॉलर थी इसमें 512 केबी रैम दी गई जिसे अपग्रेड किया जा सकता था।

Macintosh Classic 1990 - 1992

Macintosh Classic 1990 - 1992

पहली बार एप्‍पल ने अपने मैकेंटॉश की कीमत में इतनी कम की थी मैकेंटॉश क्‍लासिक को 999 डॉलर में लांच किया गया था इसमें 4 जीबी रैम दी गई थी और साथ ही इसका साइज काफी कॉम्‍पैक्‍ट था।

Macintosh TV 1993 - 1994

Macintosh TV 1993 - 1994

ये एप्‍पल की पहली टीवी थी जिसमें कंप्‍यूटर का फीचर भी था इसे यूजर टीवी के साथ पीसी की तरह प्रयोग कर सकता था। इसके लिए यूजर को एक बटन की मदद से टीवी और पीसी मोड सलेक्‍ट करना होता था।

Power Macintosh G3 1997 - 1999

Power Macintosh G3 1997 - 1999

पहली बार एप्‍पल ने पीसी जी 3 प्रोसेसर से लैस मैकेंनटॉश मॉडल लांच किया था। इसका साइज कॉफी कॉम्‍पैक्‍ट था ये एप्‍पल के एक्‍स ओएस पर रन करता था।

Power Mac G4 Cube 2000 - 2001

Power Mac G4 Cube 2000 - 2001

एप्‍पल मैक की जी 4 सीरीज पीसी दुनिया की सबसे बेहतरीन डिजाइन पीसी थे इसे सर जॉनेथन ईव ने डिजा़यन किया था।

iMac G4 2002 - 2004

iMac G4 2002 - 2004

आईमैक जी 4 आईमैक के सेकेंड जनरेशन पीसी थे, इनका आकार अंडे की तरह था जिसमें एक फ्लैट एलसीडी स्‍क्रीन लगी हुई थी।

eMac 2002 - 2006

eMac 2002 - 2006

आईमैक जी 4 के बाद ई मैक बाजार में आए ये खासतौर से एजुकेशनल परपज़ के लिए लांच किए गए थे इसीलिए इनका नाम ई मैक रखा गया था। लेकिन उस समय एलसीडी स्‍क्रीन की कीमत काफी ज्‍यादा हुआ करती थी जिसकी वजह से ईमैक की कीमत काफी ज्‍यादा थी। जबकि उस समय बाजार में सस्‍ते दामों के पीसी आ चुके थे।

Mac Mini 2005

Mac Mini 2005

2005 में एप्‍पल ने मैक मिनी डेस्‍कटॉप पीसी लांच किया जो साइज में काफी कॉम्‍पैक्‍ट था। ये एप्‍पल का पहला पीसी था जिसमें कीबोर्ड माउस और डिस्‍प्‍ले नहीं दिया गया था क्‍योंकि मैक मिनी को किसी भी स्‍क्रीन से कनेक्‍ट किया जा सकता था।

Intel iMac

Intel iMac

2006 में स्‍टीव जॉब्‍स ने इंटेल आईमैक पीसी लांच किए जिसमें इंटल चिप का प्रयोग किया गया था इसके अलावा एप्‍पल ने इसकी डिजाइन भी दूसरे पीसी मॉडलों के मुकाबले काफी बदलाव किए थे।

Mac Pro

Mac Pro

एप्‍पल के अभी तक लांच किए गए सभी प्रोडेक्‍ट्स में से मैक प्रो सबसे पॉवरफुल पीसी थे। इसमें एल्‍यूमीनियम केस का प्रयोग किया गया था साथ ही इसका डिजाइन काफी कॉम्‍पैक्‍ट था। इसमें पॉवरफुल ग्राफिकल सपोर्ट दिया गया था।

Apple TV 2007

Apple TV 2007

2007 में एप्‍पल ने अपना मीडिया प्‍लेयर लांच किया जिसमें यूजर अपने पीसी में फिल्‍मों के साथ टेलिविजन शो देख सकता था।

पढ़ें: नोकिया की स्‍मार्टवॉच जो उड़ा देगी आपके होश

आज एप्‍पल के मैक को पूरे 30 साल हो चुके है इस मौके पर एप्‍पल ने अपने सभी कर्मचारियों को एक खास टी-शर्ट दी है। एप्‍पल ने इस मौके पर एक वीडियो भी जारी किया है जिसे एक ही समय पर दुनिया की 15 अलग-अलग लोकेशन पर फिल्‍माया गया है इस वीडियो की सबसे खास बात है इसे आईफोन 5 एस से फिल्‍माया गया है। एप्‍पल ने इस वीडियो को सोमवार के दिन जारी किया। आईए एक नजर डालते हैं एप्‍पल के मैक सफर पर।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X