सोने सी दिखने वाली एपल मैकबुक

By Rahul
|

एपल की नई मैकबुक न सिर्फ अपने पिछले मॉडल के मुकाबले न सिर्फ काफी पतली है बल्‍कि इसका गोल्‍ड कलर वैरियंट की डिमांड आसमान छू रही है। यूएस के बाजारों में आने के बाद मैकबुक गोल्‍ड वैरियंट का वैटिंग पीरियड 3 से 4 हफ्ते तक हो गया है।

इसमें फुल साइज़ कीबोर्ड के अलावा 17 प्रतिशत ज्‍यादा बड़ी कीबोर्ड बटने दी गईं हैं। इसके अलावा नई मैकबुक में फोर्स टव ट्रैकपैड दिया गया है यानी आप ट्रैकपैड में कितना प्रेशर डालते हैं उसी के हिसाब से ये कमांड करेगा। आईए जानते हैं इसमें दी गई कुछ दूसरी खूबियों के बारे में,

1

1

गोल्‍ड मैकबुक में 12 इंच की रेटिना स्‍क्रीन दी गई है जो 2304x1440 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है।

2

2

1.1 गीगाहर्ट ड्युल कोर इंटल कोर एम प्रोसेसर के साथ मैकबुक में 4 एमबी एल 3 कैश मैमोरी दी गई है।

3

3

इसमें पहले से बड़ा कीबोर्ड और बटने लगीं हुई है इसके अलावा फोर्स टच ट्रैक पैड दिया गया है। 

4

4

मैकबुक में 256 जीबी की ऑनबोर्ड फ्लैश मैमोरी दी गई है।

5

5

वॉयरलेस फीचरों पर नजर डालें तो गोल्‍ड मैकबुक में वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं।

6

6

मैकबुक में एक्‍स योसमाइट ओएस दिया गया है, जिसमें बेहतरीन डिज़ाइन का इंटरफेज़ और एप आप यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
There's a lot to love about Apple's new MacBook: It's incredibly thin, portable and light. In fact, it's only a half a pound heavier than the original iPad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X