एपल का नया बिक्री मंत्र, आईफोन 5 एस के दाम किए कम

By Rahul
|

एपल फैंस आईफोन 6 लांच होन के बाद काफी खुश होंगे, बड़ी स्‍क्रीन, पहले से दमदार प्रोसेसर और मेटल फिनिश के साथ आईफोन 6 और 6 प्‍लस अभी भारत में लांच नहीं हुए है लेकिन उससे पहले आईफोन 5 सीरीज में से 5एस के दामों में आधिकारिक रूप से एपल ने कटौती कर दी है। कैलिर्फोनिया की कंपनी एपल ने आईफोन 5 एस के 16 जीबी और 32 जीबी मैमोरी वाले मॉडल के दाम कम कर दिए हैं।

पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं ढूंड़ रहे सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन ? तो ये रहा जवाब

मुंबई के रीटेलर महेश टेलिकॉम द्वारा किए गए एक ट्विट के अनुसार आईफोन 5 एस 16 जीबी की कीमत 44,500 रुपए होंगी जबकि इससे पहले ये 53,500 रुपए में मिल रहा था। वहीं आईफोन 5 एस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,500 रुपए होगी जो पहले 62,000 रुपए में मिल रहा था। रीटेल शॉप के अलावा उपभोक्‍ता आईफोन 5 सी 16 जीबी मॉडल ऑनलाइन साइट Amazon.in (34,999 रुपए) और Flipkart (36,000 रुपए) से भी खरीद सकते हैं। वहीं आईफोन 5 सी के 8 जीबी मैमोरी वर्जन के बारे में अभी कोई प्राइज़ कट नहीं किया है। इस समय 5सी 18 जीबी मॉडल 22,500 रुपए में ऑनलाइन रीटेलरों द्वारा दिया जा रहा है।

आईफोन 5 एस में दिए गए फीचर

5 सी कलर ऑप्‍शन

5 सी कलर ऑप्‍शन

आईफोन 5 सी और 5 एस के फीचरों के कलर ऑप्‍शन का अंतर है 5 एस में आपको 5 तरह के कलर ऑप्‍शन मिलेंगे। ये एपल का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें इतने कलर ऑप्‍शन दिए गए हैं।

फिंगर प्रिंट स्‍कैनर

फिंगर प्रिंट स्‍कैनर

आईफोन 5 सी में दी गई होम बटन में फिंगर प्रिंट स्‍कैनर का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर अपने फिंगर प्रिंट से फोन को लॉक और अनलॉक कर सकता है।

कीमत

कीमत

हाल ही में आईफोन 5 एस के दामों में कमी की गई है अब 16 जीबी की कीमत 44,500 रुपए होंगी जबकि इससे पहले ये 53,500 रुपए में मिल रहा था। वहीं आईफोन 5 एस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,500 रुपए होगी जो पहले 62,000 रुपए में मिल रहा था।

गोल्‍ड कलर

गोल्‍ड कलर

आईफोन 5 एस में 5 कलर ऑप्‍शनों के अलावा एक गोल्‍ड कलर ऑप्‍शन भी दिया गया है।

कैमरा

कैमरा

आईफोन 5एस में 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है जो 15 प्रतिशत बड़े इमेज सेंसर की मदद से ज्‍यादा अच्‍छे पिक्‍सल वाली फोटो खींचता है। इसके साथ इसमें 1.2 मेगापिक्‍सल का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। 

प्रोसेसर

प्रोसेसर

आईफोन 5 एस में 64 बिट की ए 7 चिप लगी हुई है और साथ में एम 7 मोशन को प्रोसेसर इसे फास्‍ट स्‍पीड देता है।

बैटरी

बैटरी

5 एस में लियॉन बैटरी लगी हुई है जो 3जी में 10 घंटे का टॉक टाइम और 2 जी में 250 घंटे का टॉक टाइम देती है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1136 x 640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें फिंगर प्रिंट स्‍कैनर, 360 डिग्री रीडेबिल्‍टी जैसे दूसरे फीचर दिए गए हैं।

 
English summary
Apple said that the 16GB and 32GB variants of iPhone 5S will remain available in the market, along with iPhone 5C 8GB.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X