एप्‍पल आईफोन 5एस और 5सी के बारे में जाने कुछ जरूरी बातें ?

By Rahul
|

एप्‍पल 5एस और 5सी स्‍मार्टफोन के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है लेकिन आपमें से काफी लोग ये जानने को उत्‍सुक होंगे कि आखिर एप्‍पल 5एस और 5सी में अंतर क्‍या है और साथ ही क्‍या भारत में आईफोन का कम कीमत वाला 5सी हैंडसेट दूसरे स्‍मार्टफोनों को टक्‍कर दे पाएगा।

 

हम आपको आज एप्‍पल के नए स्‍मार्टफोनों में दिए गए फीचरों के बारे में बताएंगे साथ ही पिछले हैंडसेट के मुकाबले आईफोन ने नए हेंडसेट में कौन से नए बदलाव किए है उनके बारे में भी चर्चा करेंगे।पहले जैसा लुक
लांच से पहले उम्‍मीद की जा रही थी कि एप्‍पल अपने नए आईफोन में बड़ी स्‍क्रीन देगा लेकिन आईफोन 5एस में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1136x640 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है जो आईफोन 5 के बराबर है।

डेस्‍कटॉप के जैसा पॉवरफुल प्रोसेसर
नए आईफोन 5एस में ए7 चिपसेट लगा हुआ है जो 56 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट काम करता है। ये उन सभी एप्‍लीकेशन को स्‍मूद रन कराता है जो 32 बिट प्‍लेटफार्म पर रन करतीं हैं।

इंप्रूव कैमरा
अपने पिछले मॉडलों की तरह नए आईफोन 5एस में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है, फोन में दिए गए सेंसर का साइज पिछल मॉडल में दिए गए सेंसर के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्‍यादा बड़ा है। एप्‍पल ने पहली बार अपने किसी मॉडल में ड्युल लिड फ्लैश सपोर्ट दिया है। नए आईफोन में दिया गया कैमरा 2 सेकेंड में 20 फोटो लेता है और 720 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ वीडियो रिकार्डिंग करता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर
आईफोन 5एस में नया फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन की होम बटन में लगा हुआ है जो फोन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। फोन को अनलॉक करने के लिए स्‍क्रीन लॉक की जगह सेंसर का फीचर ज्‍यादा बेहतर है।

एम7 मोशन प्रोसेसर
एप्‍पल आईफोन 5एस में एम7 मोशन प्रोसेसिंग चिप दी गई है ये चिप फोन में एसलरोमीटर, जायरोस्‍कोप और कंपास के साथ मोशन डेटा का ट्रैक करती है। इसके अलावा एम7 चिप की मदद से आप अपने फोन में हेल्‍थ एप्‍स और स्‍पोर्ट एप्‍प का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ
आईफोन 5एस में दी गई बैटरी 3जी सर्विस प्रयोग करने पर 10 घंट का टॉक टाइम देती है जिसमें यूजर 40 घंटे तक म्‍यूजिक सुन सकता है और फोन के स्‍टैंडबाय टाइम की बात करें तो फुल चार्ज होने पर ये 250 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देता है।

कीमत
एप्‍पल ने नए आईफोन हैंडसेट्स 5 एस के 16 जीबी वर्जन को 199 डॉलर यानी 13 हजार रुपए में लांच किया है जबकि 32 जीबी मॉडल 299 डॉलर यानी 20 हजार रुपए में उपलब्‍ध होगा। दोनों मॉडलों को 2 साल के कांट्रेक्‍ट पर लांच किया गया है। वहीं 5सी की बात करें तो 16 जीबी 5सी वर्जन 99 डॉलर यानी 6,299 रुपए और 32 जीबी मॉडल 199 डॉलर यानी 12, 663 रुपए में लांच किया गया है।

कब तक मिलेगा
एप्‍पल के अनुसार 5एस मार्केट में 20 सितंबर से मिलना शुरु हो जाएगा। सबसे पहले ये यूएस, यूके, आस्‍ट्रेलिया, कैनेडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान और सिंगापुर के बाजारों में मिलना शुरु होगा। दिसंबर 2013 तक ये 100 देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

Same look, more colours

Same look, more colours

लांच से पहले उम्‍मीद की जा रही थी कि एप्‍पल अपने नए आईफोन में बड़ी स्‍क्रीन देगा लेकिन आईफोन 5एस में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1136x640 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है जो आईफोन 5 के बराबर है।

Desktop-level processor

Desktop-level processor

नए आईफोन 5एस में ए7 चिपसेट लगा हुआ है जो 56 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट काम करता है। ये उन सभी एप्‍लीकेशन को स्‍मूद रन कराता है जो 32 बिट प्‍लेटफार्म पर रन करतीं हैं।

Improved camera
 

Improved camera

अपने पिछले मॉडलों की तरह नए आईफोन 5एस में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है, फोन में दिए गए सेंसर का साइज पिछल मॉडल में दिए गए सेंसर के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्‍यादा बड़ा है। एप्‍पल ने पहली बार अपने किसी मॉडल में ड्युल लिड फ्लैश सपोर्ट दिया है। नए आईफोन में दिया गया कैमरा 2 सेकेंड में 20 फोटो लेता है और 720 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ वीडियो रिकार्डिंग करता है।

Fingerprint sensor

Fingerprint sensor

आईफोन 5एस में नया फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन की होम बटन में लगा हुआ है जो फोन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। फोन को अनलॉक करने के लिए स्‍क्रीन लॉक की जगह सेंसर का फीचर ज्‍यादा बेहतर है।

M7 motion processor

M7 motion processor

एप्‍पल आईफोन 5एस में एम7 मोशन प्रोसेसिंग चिप दी गई है ये चिप फोन में एसलरोमीटर, जायरोस्‍कोप और कंपास के साथ मोशन डेटा का ट्रैक करती है। इसके अलावा एम7 चिप की मदद से आप अपने फोन में हेल्‍थ एप्‍स और स्‍पोर्ट एप्‍प का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

Battery life

Battery life

आईफोन 5एस में दी गई बैटरी 3जी सर्विस प्रयोग करने पर 10 घंट का टॉक टाइम देती है जिसमें यूजर 40 घंटे तक म्‍यूजिक सुन सकता है और फोन के स्‍टैंडबाय टाइम की बात करें तो फुल चार्ज होने पर ये 250 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देता है।

Price

Price

एप्‍पल ने नए आईफोन हैंडसेट्स 5 एस के 16 जीबी वर्जन को 199 डॉलर यानी 13 हजार रुपए में लांच किया है जबकि 32 जीबी मॉडल 299 डॉलर यानी 20 हजार रुपए में उपलब्‍ध होगा। दोनों मॉडलों को 2 साल के कांट्रेक्‍ट पर लांच किया गया है। वहीं 5सी की बात करें तो 16 जीबी 5सी वर्जन 99 डॉलर यानी 6,299 रुपए और 32 जीबी मॉडल 199 डॉलर यानी 12, 663 रुपए में लांच किया गया है।

Launch and availability

Launch and availability

एप्‍पल के अनुसार 5एस मार्केट में 20 सितंबर से मिलना शुरु हो जाएगा। सबसे पहले ये यूएस, यूके, आस्‍ट्रेलिया, कैनेडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान और सिंगापुर के बाजारों में मिलना शुरु होगा। दिसंबर 2013 तक ये 100 देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X