आईफोन-6 की बिक्री शुरु, रात से ही लगने लगी थीं खरीदने वालों की लाइन

|

आईफोन के चाहने वाले केवल अमेरिका या फिर कनाडा में ही नहीं बल्‍कि भारत में भी हैं, इसका नजारा तब देखने को मिला जब दिल्‍ली के कई आईफोन रीटेलर्स के बाहर रात 12 बजे से ही खरीदने वालों की लाइन लगना शुरु हो गई थी।

पढ़ें: कैसे लें अपने स्‍मार्टफोन का फुल बैक

लोग आधी रात से ही स्‍टोर के बाहर लाइन लगा कर स्‍टोर खुलने का इंतजार कर रहे थे। भारती में एपल ने आईफोन 6 को 53,000 रुपए और 6 प्‍लस को 62,000 रुपए में उतारा है। एपल ने इस बार भारत में नए आईफोन की सप्‍लाइ का खास ध्‍यान रखा है इसके लिए पहले सप्‍लाइ में 50,000 से लेकर 55,000 आईफोन भारत भेजे गए थे। हम आपको बता दें भारत के अलावा एपल ने आईफोन को चीन में भी लांच किया है।

पढ़ें: ये रहे भारत के मोस्‍ट सर्च स्‍मार्टफोन

ईए नजर डालते हैं आईफोन 6 में दिए गए कुछ फीचरों पर

कैमरा
आईफोन 6 और 6 प्‍लस में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जिसमें ऑटो फोकस और इमेज़ स्‍टेबलाइजेशन जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें बर्स्‍ट मोड, पैनोरमा और कई दूसरे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

स्‍क्रीन
आईफोन 6 में 4.7 इंच की रेटिना एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1,334 x 750 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, स्‍क्रीन में 326 पिक्‍सल पर इंच का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें फुल आरजीबी कलर की वजह से फोटो का हर कलर खुल कर दिखता है।

स्क्रीन लॉक
आईफोन 6 में फिंगर प्रिंट टच लॉक सपोर्ट दिया गया है यानी आप अपने हाथ की उंगली के प्रिंट की मदद से फोन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम
एपल ने नए आईफोन 6 में इस बार प्रोसेसर को अपग्रेड किया है इसमें ए7 प्रोसेसर के साा ए8 चिप दी गई है जो आईफोन 6 को 25 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट परफार्मेंस देती है साथ ही इसमें दी गई ग्राफिक्‍स स्‍पीड भी 50 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट है।

क्‍यों खास है नया आईफोन 6

1- ये एपल का पहला आईफोन है जिसमें 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है
2- ये पहला एपल स्‍मार्टफोन है जिसमें स्‍लोमोशन में वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं यानी ये 240 फ्रेंम प्रति सेकेंड वीडियो रिकार्ड कर सकता है।
3- अभी तक का ये सबसे पतला आईफोन है
4- पहला एपल आईफोन है जिसमें फुल एचडी रेज्‍यूलूशन दिया गय है।

1

1

आधी रात को स्‍टोर खुलने के बाद आईफोन खरीदने वालों को लाइन लगा कर फोन खरीदना पड़ा। 

2

2

उनमें से कुछ को स्‍टोर से सबसे पहला आईफोन खरीदने का मौका मिला।  

3

3

नए आईफोन लेने की खुशी उपभोक्‍ताओं के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। 

4

4

बैंगलोर में ऐसे ही एक कपल ने पहला आईफोन खरीदा। 

5

5

बैंगलोर आईप्‍लानेट स्‍टोर के अंदर आईफोन खरीदने वालो की भीड़।  

6

6

कुछ लोगों ने एक नहीं बल्‍कि कई आईफोन एक साथ खरीदे। 

7

7

कुछ लोगों ने फोन खरीदने से पहले इसे प्रीबुक भी किया था। 

8

8

आईफोन की बिक्री शुरु होने से पहले स्‍टोर के बाहर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे। 

फोटो सोर्स- आईप्‍लानेट बैंगलोर

 
English summary
Everything you need to know about the iPhone 6 and iPhone 6 plus from release and price to new features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X