एप्‍पल है दुनिया का सबसे वैल्‍यू वाला ब्रांड

|

एप्‍पल दुनिया के सबसे वैल्‍यूएबल ब्रांडों की लिस्‍ट में नंबर 1 है। कॉरपोरेट आईडेंटिटी एंड ब्रांड कंसल्‍टिंग कंपनी इंटरब्रांड द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में स्‍मार्टफोन कंपनी एप्‍पल को सबसे वैल्‍यूबल ब्रांड का दर्जा दिया गया है। इससे पहले सबसे वैल्‍यूबल ब्रांड कोका कोला था जो इस बार की रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।

 

पढ़ें: कभी जानवरों की आखों से देखी है ये दुनियां

इंटरब्रांड के ग्लोबल चीफ एग्जिक्यूटिव जेज फ्रैम्प्टन एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा एप्‍पल का पहले पायदान पर आना पहले से ही तय माना जा रहा था क्‍योंकि पिछले साल कंपनी का नाम लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर दर्ज था। वैल्‍यूबल ब्रांड बनने के लिए केवल कंपनी के प्रोडेक्‍ट ही अहम भूमिका नहीं निभाते बल्‍कि कंपनी का आचरण भी काफी मायने रखता है। इससे पहले 13 साल तक कोकाकोला वैल्‍यूबल ब्रांड की लिस्‍ट में पहले पायदान पर था। 2011 में इस लिस्‍ट में एप्‍पल 8 वें पायदान पर काबिज थी

पढ़ें: कुछ ऐसे वीडियो जिन्‍हें देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी

रिपोर्ट के अनुसार एप्‍पल की ब्रांड वैल्‍यू 98.3 अरब डॉलर है जबकि कोका कोला की वैल्‍यू 79.2 अरब डॉलर है। एप्‍पन के बाद दूसरे नंबर पर गूगल ने अपना कब्‍जा जमाया है। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग का नाम 8वें पायदान पर दर्ज है। स्‍मार्टफोन कंपनियों में सबसे बुरी हालत ब्‍लैकबेरी की है जो पिछले 2011 में 56 वें पायदान से फिसलकर 93वें नंबर पर आ गई है। इसके अलावा नोकिया जहां पिछली बार की लिस्‍ट में 19 वें नंबर पर थी वहीं इसबार ये 57 वें नंबर पर आ गई है।

Honda

Honda

ब्रांड वैल्‍यू : $18.5 Billion
पिछले साल रेंक : 21

Amazon

Amazon

ब्रांड वैल्‍यू : $23.6 Billion
पिछले साल रेंक : 20

Oracle

Oracle

ब्रांड वैल्‍यू : $24.1 Billion
पिछले साल रेंक : 18

Louis Vuitton
 

Louis Vuitton

ब्रांड वैल्‍यू : $24.9 Billion
पिछले साल रेंक : 17

Gillette

Gillette

ब्रांड वैल्‍यू : $25.1 Billion
पिछले साल रेंक : 16

HP

HP

ब्रांड वैल्‍यू : $25.8 Billion
पिछले साल रेंक : 15

Disney

Disney

ब्रांड वैल्‍यू : $28.1 Billion
पिछले साल रेंक : 13

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X