एप्‍पल कर्व स्‍क्रीन बनाने में जुटा है

|

सुनने में आ रहा है एप्‍पल कर्व स्‍क्रीन डेवलप करने में लगा हुआ है। हाल ही में आई नई रिपोर्ट के अनुसार एप्‍पल अपने दो नए स्‍मार्टफोन मॉडलों में कर्व स्‍क्रीन लगाने की सोच रहा है जिसमें कई तरह के सेंसर लगे होंगे जो अलग-अलग तरह के दवाब को पहचान सकेंगे। ऑनलाइन साइट ब्‍लूमर्बग के अनुसार एप्‍पल की नई स्‍क्रीन सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 के बराबर यानी 5.7 इंच की होगी।

टेक वर्ल्‍ड में कर्व स्‍क्रीन अब एक नए ट्रेंड के रूप में उभरकर सामने आ रही है। बाजार में सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्‍सी राउंड नाम से एक स्‍मार्टफोन लांच किया था जिसमें 5.7 इंच की कर्व स्‍क्रीन दी गई है इसके बाद एलजी ने भी जी फलेक्‍ट स्‍मार्टफोन कर्व स्‍क्रीन साथ रिलीज किया था।

एप्‍पल कर्व स्‍क्रीन बनाने में जुटा है

Photo source- thesun.co.uk

एप्‍पल ने अभी तक कर्व स्‍क्रीन से जुड़ी किसी भी खबर पर न तो कोई टिप्‍पणी दी है और न ही इसके बारे में कोई बयान जारी किया है। लेकिन सूत्रों की हवाले की मानें तो एप्‍पल अगले साल अपने नए फोन बाजार में पेश कर सकता है इसके अलावा कंपनी प्रेशर सेंसिटिव तकनीक पर भी काम कर रही है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X