आ रहा है 8 जीबी का एपल आईफोन 5 सी

|

भारतीय बाजार में कम कीमत ब्रांडेड प्रॉडेक्‍ट की रणनीति ज्‍यादा कंपनियां अपना रही हैं। एपल भी जल्‍द भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में आईफोन 5सी का सस्‍ता 8 जीबी वर्जन लांच करने वाला है। फिलहाल 8 जीबी आईफोन 5सी जर्मनी, यूके, फ्रांस, चीन तथा ऑस्ट्रेलिया में लांच किया जा चुका है अब इसे यूरोपिए देशों जैसे नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, बेल्जियम, इटली, ऑस्ट्रिया, स्पेन में उतारा जाएगा।

 

पढ़ें: मदर डे पर दीजिए ये 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन गिफ्ट

आईफोन 5 सी का 16 जीबी वर्जन की कीमत भारत में 41,900 रुपए है जबकि 8 जीबी वर्जन 35,000 रुपए के आस-पास लांच किया जाएगा। कम दाम के आईफोन से एपल को उम्‍मीद है आईफोन ब्रिकी में बढ़ोत्‍तरी होगी। इससे पहले कंपनी कई कैश बैक और एक्‍चेंज ऑफर भी पेश कर चुकी है। इतना ही नहीं एपल ने आईफोन की घटती बिक्री को देखते हुए आईफोन 4 को रीलॉच भी किया था।

आईफोन 5सी में दिए गए फीचर
अल्‍ट्रा फास्‍ट वॉयसलैस
आईफोन 7
1.2 मेगापिक्‍सल फेसटाइम एचडी सेकेंडरी कैमरा
8 मेगापिक्‍सल आर्इसाइट प्राइमरी कैमरा
1 6 चिप
फुल एचडी रिकार्डिंग
16 जीबी इंटरनल मैमोरी

iOS 7 Operating System

iOS 7 Operating System

आईओएस 7 में नए फीचरों के साथ ईज़ी इंटरफेस दिया गया है साथ यूजर को स्‍क्रीन में ज्‍यादा बेहतर व्‍यू भी मिलता है। 

iSight Camera

iSight Camera

आईफोन 5 सी में 8 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 1.2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है साथ कम कैमरे में लिड फाइट सपोर्ट भी मौजूद है। 

A6-Chip Processor
 

A6-Chip Processor

एपल में ए 6 चिप प्रोससर लगा हुआ है जो फास्‍ट प्रोसेसिंग और कम पॉवर खर्च करता है। 

Connectivity and Storage

Connectivity and Storage

आईफोन 5 सी में एलटीई कनेक्‍टीविटी के अलावा एयरड्रॉप की मदद से आप अपना डेटा शेयर कर सकते हैं। वहीं फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई। जल्‍द इसका 8 जीबी वर्जन भी लांच होने वाला है।

Apple Apps

Apple Apps

आईफोन 5 सी में ढेर सारी एप्‍लीकेशन दी गईं है जैसे आईफोटो, आईमूवी और गैरेज बैंड इसके साथ कीनोट, पॉडकास्‍ट और कई दूसरी प्रीलोडेड ऐप्‍स आपको मिलेंगी। 

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X