एपल जल्‍द भारत में अपने 500 नए स्‍टोर खोलेगा

By Rahul
|

एपल भारत में अपनी विस्‍तार नीति के तहत जल्‍द 500 नए स्‍टोर खोलने की योजना बना रहा है। कुपरटिनो बेस कंपनी मेट्रो सिटीज़ के साथ-साथ छोटे कस्‍बों और दूसरे शहरों में अपने स्‍टोर ओपेन करेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब एपल ने भारत में अपने एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर बढ़ाने का निणर्य लिया है। टेक वेबसाइट बीजीआर इंडिया की मानें तो एपल अपने आईपैड और आईफोन की बिक्री को बढ़ाने के लिए नए स्‍टोर खोलेने की योजना बना रहा है। ये स्‍टोर एपल के प्रीमियम रीसेलर स्‍टोर से थोड़ छोटे होंगे जहां पर एपल के सभी प्रोडेक्‍ट मिलेंगे।

1000 पंचायतों में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाएगी इंटेल

एपल जल्‍द भारत में अपने 500 नए स्‍टोर खोलेगा

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार एपल के नए स्‍टोर 300 से लेकर 600 स्‍क्‍वॉयर फुट एरिया में खोले जाएंगे जो 2,000 स्‍क्‍वॉयर फुट में बने एपल स्‍टोर से काफी छोटे होंगे। इन स्‍टोर में एक स्‍टोर मैनेजर, एक आईओएस प्रमोटर और 1 या फिर 2 सेल्‍स मैनेजर नए स्‍टोर में रखें जाएंगे।

एपल जल्‍द भारत में अपने 500 नए स्‍टोर खोलेगा

जब तक भारत में एफडीआई की मंजूरी नहीं मिलती तब तक एपल अपने स्‍टोर की फ्रेंचाइजी देगा। जिसमें कंपनी आईफोन, आईपैड में 9.5 प्रतिशत का मार्जिन देगी जिसमें 5 प्रतिशत तुरंत मिलेगा बाकी 4.5 प्रतिशत बाद में दिया जाएगा। वहीं एसेसरीज में 6 प्रतिशत का मार्जिन मिलेगा। हर स्‍टोर में 10 से 15 डेमो डिवाइसेस रहेंगी जिनकी 50 प्रतिशत कीमत एपल देगी।

इंडिया की तीसरी सबसे पॉपुलर ऐप बनी "ओपेरा मिनी"

इस बात में कोई शक नहीं एपल के लिए भारत एशिया पैसेफिक के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। वहीं भारत में एपल का बिक्री आकड़ा भी अच्‍छा है। एपल द्वारा लांच किए गए आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस की बिक्री काफी अच्‍छी हो रही है, कंपनी को उम्‍मीद है आने वाले दिनों में आईफोन की बिक्री 3 मिलियन का अकड़ा तय कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple plans to strengthen its foothold in India by setting up 500 stores in the country and by ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X