क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

By Super
|

ऐपल द्वारा सैन फ्रांसिस्को के एक मैगा इवेंट में कुछ दिनों पहले आईफोन के नये वर्जन 6एस और 6एस प्लस, आईपैड-प्रो और एप्पल टीवी लांच किये गए। कार्यक्रम का फोकस आईफोन 6एस और 6एस प्लस पर था पर इसमें आईपैड-प्रो और एप्पल टीवी ने भी अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरी। आपको बताते चले कि पिछले कुछ वर्षों से लॉन्चिंग प्रोग्राम हो या प्रोडेक्‍ट को बेहतर बनाने की प्लानिंग सभी में आईफोन ही छाए रहते थे पर अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी एप्पल टीवी और आईपैड-प्रो पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसीलिए दोनों को अधिक खूबियों के साथ उतारा गया।

 

पढ़ें: पॉकेट प्रिंटर, कीमत केवल 6999 रुपए

 
क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

पढ़ें: असली है या नकली कैसे पहचानें ?

पिछले तीन वर्षों में पहली बार ऐपल टीवी को अपडेट किया गया है ताकि वह स्ट्रीमिंग टीवी बॉक्स बाजार पर पकड़ बना सके। इस क्षेत्र में उसका मुकाबला पहले से मौजूद गूगल और अमेजन आदि कंपनियों से रहेगा। दूसरी ओर, तेजी से घटती आइपैड की बिक्री को फिर से बढ़ाने के लिए ऐपल ने इनोवेशन करते हुए अभी तक सबसे बड़े आकार का आईपैड-प्रो टैबलेट उतारा है। चलिए आपको एप्पल टीवी एवं आईपैड-प्रो टैबलेट के प्रमुख फीचर्स की जानकारी दिए देते हैंः

क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

एप्पल टीवीः ऐपल ने अपना फ्यूचर एप्पल टीवी भी लॉन्च कर दिया है जोकि टीवीओएस ओएस पर काम करेगा। दिखने में छोटा एप्पल टीवी एक डिजिटल मीडिया प्लेयर अथवा सेट टॉप बॉक्स है। इंटरनेट से जोड़ने के बाद इसकी टीवी स्क्रीन पर इंटरनेट से वीडियो स्ट्रीम या लाइव टीवी चैनल्स, मूवी वेबसाइट्स, ऑनलाइन टीवी शो व वीडियो देखे जा सकते हैं। सीरी से आप सरलता से अपनी पसंद के कार्यक्रमों का चुनाव कर सकते हैं।

क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

एप्पल टीवी से स्ट्रीम किए जाने वाले कंटेंट की क्वालिटी बेहतरीन होती है। इस टीवी पर अब एक साथ दो लोग क्राॅसी रोड गेम्स खेल सकेंगे। इसपर सर्च को आसान बना दिया गया है। इसे टच सरफेस रिमोट कंट्रोल के साथ आता गया है। यह रिमोट आवाज से भी काम करता है। इसके रिमोट पर ग्लास टच सरफेस द्वारा यूजर्स को म्यूट, डिस्प्ले व सिरी बटन तथा प्ले/पॉज, वॉल्यूम आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस एप्पल टीवी को आईफोन, आईपैड एप्पल पेंसिल से भी ऑपरेट किया जा सकेगा।

<strong>कैसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ ?</strong>कैसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ ?

इससे अब आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे। एप्पल का यह टीवी दो वेरियंट में 32 जीबी एवं 65जीबी में यूजर्स को अक्टूबर के अंत तक उपलब्ध हो पाएगा जिनका मूल्य क्रमशः 149 डॉलर (लगभग 9,916 रुपए) और 199 डॉलर (लगभग 13,244 रुपए) होगा।

क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

एप्पल आईपैड प्रोः आईपैड प्रो को बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी की माने तो ये आईओएस पर काम करने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली डिवाइस है। आईपैड प्रो में 12.9 इंच स्क्रीन है जोकि 5.6 मिलियन पिक्सल डिस्प्ले रेजोल्यूशन देगी। इसकी रेटिना मैकबुक प्रो से भी ज्यादा है इसलिए इसे ऐपल की अब तक की सबसे बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी कहा जा सकता है। इसमें फुल साइज की-बोर्ड दी गई है। इस डिवाइस में कस्टम टाइमिंग कंट्रोलर दिया गया है।

आईपैड प्रो 6.9एमएम पतला है। इसका वजन लगभग 712 ग्राम है। यह दो वेरिएंट (वाई-फाई और वाई-फाई़सिम) में 32जीबी और 128जीबी में आएगा। आईपैड प्रो नवंबर से यूजर्स को मिल सकेगा। इसके साथ एप्पल के फिजिकल की-बोर्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस टीवी की परफॉर्मेंस डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसी होगी।

क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

चूंकि इसमें 3rd जनरेशन का 64-बिट चिपसेट दिया गया है, जोकि दोगुनी मेमोरी बैंडविथ ए8एक्स के साथ स्टोरेज क्षमता को भी दोगुना बढ़ा देता है। इसमें कंसोल-क्लास जीपीयू भी मौजूद है जिसे ग्राफिक्स पर 22एक्स स्पीड मिल सकेगी। ये किसी प्रोटेबव कंप्यूटर से 80 गुना अधिक तेज होगा। इसके चारों कोने पर चार स्पीकर होगे।

इसमें 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी। यह 4जी कनेक्टिविटी के साथ होगा जिससे 150 डइचे स्पीड मिल सकेगी। 32जीबी (वाई-फाई) की कीमत 799 डॉलर (लगभग 53,177 रुपए), 128जीबी(वाई-फाई) की कीमत 949 डॉलर (लगभग 63,160 रुपए), 128जीबी (वाई-फाई़सिम) की कीमत 1079 डॉलर (लगभग 71,812 रुपए) एवं की-बोड ेकी कीमत 169 डॉलर (लगभग 11,247 रुपए) रखी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple announced the all-new Apple TV, bringing a revolutionary experience to the living room based on apps built for the television. Apps on Apple TV let you choose what to watch and when you watch it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X