इंतजार हुआ खत्‍म एपल ने उतारा आईफोन 6

By Rahul
|

ऐपल ने अपने नए आईफोन से पर्दा हटा दिया है, कल रात में एक ईवेंट के दौरान एपल ने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस मॉडल पेश किए। आईफोन के अलावा एपल ने आईवॉच की कई डिजा़इन भी पेश की। खैर बात करते हैं नए आईफोन के बारे में, आईफोन 6 में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है वहीं आईफोन 6 प्‍लस में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिसमें से आईफोन 6 की स्‍क्रीन 1136x640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है और आईफोन 6 प्‍लस की स्‍क्रीन 1920x1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

इसके अलावा नए मॉडलों में एक और खास बात है इसमें 32 जीबी वर्जन का कोई मॉडल इस बार कंपनी ने नहीं उतारा है। आईफोन 6 में 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी मैमोरी सपोर्ट दिया गया है।

इंतजार हुआ खत्‍म एपल ने उतारा आईफोन 6

कितने में मिलेगा नया आईफोन 6

2 साल कांट्रैक्‍ट के साथ
16 जीबी मैमोरी- $199 (करीब 12.100 रुपए)
64 जीबी मैमोरी- $299 (करीब 18,200 रुपए)
128 जीबी मैमोरी- $399 (करीब 24,300 रुपए)

 
Best Mobiles in India

English summary
After several leaks and rumors Apple has finally taken the wraps off from its most awaited iPhone 6 smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X